New Business Idea: बदलते समय के साथ लोगों के जीवन जीने का तरीका, त्योहार मनाने के तरीका और शादी करने के तरीकों में काफी बदलाव आया है. आजकल किसी के पास काम को करने के लिए ज्यादा वक्त नहीं है. लोग शादी की प्लानिंग करने के लिए कंपनी से संपर्क करते हैं. कंपनी शादी की पूरी प्लानिंग, खाने का मेन्यू, सजावट आदि सभी कामों को देखती है. जो व्यक्ति शादी का पूरा प्लान बनाता है उसे वेडिंग प्लानर कहते हैं.


किसी भी शादी की तैयारियों को शानदार बनाने के लिए वेडिंग प्लानर का बहुत जरूरी रोल होता है. वह शादी का छोटी से लेकर बड़ी चीजों तक हर किसी का खास ख्याल रखते हैं. वेडिंग प्लानर शादी के प्लान से लेकर खाने, सजावट तक की पूरी तैयारियां करते हैं. भारत में पिछले कुछ सालों में वेडिंग प्लानर की डिंमाड बहुत तेजी से बढ़ी है. आजकल लोग पूरी शादी को प्रोफेशनल तरीके से प्लान करने के लिए खासतौर वेडिंग प्लानर को हायर करते हैं. अगर आप भी अपना बिजनेस शुरू करने का प्लान बना रहे हैं तो इस शादी के सीजन वेडिंग प्लानर का काम शुरू कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको इस बिजनेस की कुछ खास बातें बताते हैं-


इस तरह करें बिजनेस की शुरुआत
आजकल बहुत से युवा इसे एक शानदार करियर ऑप्शन की तरह देख रहे हैं. भारत में वेडिंग प्लानर की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है. अगर आप इसका बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले प्रोफेशनल कोर्स कर सकते हैं. इसके अलावा आप किसी वेडिंग प्लानर से इस बारे में जानकारी भी दे सकते हैं.


इस काम के लिए आप घर में ऑफिस बना सकते हैं. साथ ही आपको हलवाई, शादी में सजावट बाकी चीजों के लिए भी लोगों को संपर्क करना होगा. यह काम कमीशन के आधार पर किया जा सकता है. शादी का बिजनेस शुरू करने के लिए आप पहले से इस काम में जुड़े लोगों से भी संपर्क कर सकते हैं. बिजनेस में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए आप डीजे साउंड सिस्टम और कुछ टेंट हाउस का सामान खरीद सकते हैं.


निवेश और कमाई
आप जब भी किसी ग्राहक से मिले तो सबसे पहले उनके बजट के बारे में जानें. ये बिजनेस आप छोटे स्तर पर केवल 5 लाख रुपये का निवेश करके शुरू कर सकते हैं. मुनाफे के बाद आप इस बिजनेस को और बड़ा बना सकते हैं. शादी के सभी खर्चे निकालकर आप हर शादी में करीब 50 हजार से 1 लाख रुपये तक का मुनाफा कमा सकते हैं. बड़ी पार्टी, शादी आदि में यह मुनाफा और बढ़ जाएगा. 


ये भी पढ़ें-


संडे को पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने दी राहत या जेब पर चली कैंची? आज ये हैं तेल के दाम


Gratuity: जानिए क्या है ग्रेच्युटी, किन कर्मचारियों को मिलता है इसका फायदा?