Business Idea With Small Investment: साल 2020 में कोरोना (Corona Pandemic) ने देश में दस्तक दी थी. इसके बाद संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने कई बार लॉकडाउन (Lockdown due to Corona Pandemic) का सहारा लिया. इस कारण देश को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ और करोड़ों लोगों की नौकरी भी चली गई. कोरोना की तीसरी लहर के बाद फिर से साल 2022 में कई पाबंदियां हैं. ऐसे में एक बार फिर लोगों के रोजगार पर असर पड़ा है. अगर आपकी भी नौकरी चली गई है और आप किसी नए बिजनेस के तलाश में हैं तो आप ये नया बिजनेस (New Business Idea) कर सकते हैं. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप अमेजन के साथ जुड़कर कम इन्वेस्टमेंट (New Investment) कर सकते हैं. यह आपको हर महीने अच्छे पैसे कमाने में मदद करेगा.


बेहद कम लागत में शुरू होगा बिजनेस
आपको बता दें कि अमेजन की मदद से आप यह बिजनेस बहुत कम लागत में शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस को शुरू (Startup Idea) करने में आपको कम लागत के साथ अच्छी बचत भी मिलेगी. इसमें आपको ना कुछ खरीदना है और ना ही कुछ बेचना है. आपको इसके लिए केवल 10X10 फीट की जगह चाहिए. अमेजन ने इस बिजनेस प्रोग्राम (Business Program)  का नाम 'I Have A Space' है.  इस प्रोग्राम को साल 2021 में शुरू किया गया है. यह बिजनेस पार्सल डिलीवरी (Parcel Delivery Business) का होगा, जिसमें आपके पते पर पार्सल आएंगे और आपको इसे निर्धारित पते तक पहुंचाना होगा.


बिजनेस शुरू करने के लिए करना होगा ये काम
आपको बता दें कि अमेजन के इस बिजनेस (Amazon Business Plan) से जुड़ने के लिए आपको फ्री में रजिस्ट्रेशन (Free Registration) कराना होगा. इसके बाद आपके पास काम आना शुरू हो जाएगा. इससे पहले आपको इस  I Have A Space प्रोग्राम में खुद को रजिस्टर करना होगा. यहां आपको अपना नाम,  मोबाइल नंबर और पते आदि के बारे में जानकारी भरनी होगी. इसके बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इसके बाद सारी जानकारी वेरीफाई (Information Verify) की जाएंगी. कॉल पर यह पूरी प्रक्रिया की जाएगी. इसके बाद फिर उसका फिजिकल वेरिफिकेशन (Physical Education) भी होगा और आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.  


ये भी पढ़ें: Fixed Deposits Rates: सीनियर सिटीजन को ये बैंक दे रहे हैं 6% तक FD रेट्स, देखें पूरी लिस्ट


पार्सल डिलीवरी पर मिलेगा कमीशन
इसके बाद अमेजन के पार्सल आपके घर पर आने लगेंगे और आपको उसकी डिलीवरी करने पर कमीशन मिलेगा. महीने की 30 तारीख तक पार्सल डिलीवर करने पर अगले महीने की 10 तारीख तक आपकी इनवॉइस सब्मिट (Invoice Submit) हो जाएगा. इसके बाद TDS कटने के बाद पैसे आपके खाते में आ जाएंगे. इस बिजनेस के जरिए आप हर महीने 50,000 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें: Home Loan: समय पर लोन ना चुकाने पर क्या आप बेच सकते हैं अपनी प्रापर्टी? ये है गिरवी रखी प्रॉपर्टी बेचने का नियम