कई बार लोग बिजनेस शुरू करने की सोचते हैं लेकिन, ज्यादा लागत के कारण नहीं शुरू कर पाते हैं. अगर आप कुछ हजार रुपये से एक अच्छा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आप गिफ्ट का एक शानदार बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस की खास बात ये हैं कि इसे महिलाएं घर से भी चला सकती है. इस बिजनेस को महिलाएं पार्ट टाइम में घर का कामकाज करने के बाद कर सकती हैं.  यह शानदार बिजनेस है गिफ्ट बास्केट बनाने का.


आजकल गिफ्ट के बिजनेस का मार्केट बहुत बड़ा हो गया है. आजकल लोग एक दूसरे को हर ओकेजन पर गिफ्ट देना पसंद करते हैं. गिफ्ट बास्केट बिजनेस का मार्केट बहुत तेजी से बढ़ रहा है. तो चलिए हम आपको इस बिजनेस की खास बातें बताते हैं-


गिफ्ट बास्केट का मार्केट में बढ़ रहा है मांग
आपको बता दें कि आजकल लोग हर स्पेशल मौके पर एक दूसरे को चॉकलेट, सजावट का सामान आदि देना पसंद करते हैं. इन सभी सामान को स्टोर करने के लिए मार्केट में बास्केट की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में लोग जो गिफ्ट देना होता है उसे बास्केट में पैक करके ऊपर से कवर लगा देते हैं. इसके बाद गिफ्ट मार्केट में बहुत महंगा और महंगा बिकता है.


बास्केट बनाने में इन चीजों की पड़ेगी जरूरत
इस बास्केट को बनाने के लिए आपको एक रिबन, रैपिंग पेपर, लोकल आर्ट एंड क्राफ्ट का सामान, पैकिंग का सामान, फैब्रिक पीस,वायर कटर, मार्कर पेन,गोंद और कलरिंग टेप  आदि जैसे कई सजावट और आर्ट और  क्राफ्ट के सामान की जरूरत पड़ेगी. इसके साथ ही आपको कुछ बॉक्स की भी जरूरत पड़ेगी.


होगी इतनी कमाई
गौरतलब है कि गिफ्ट बास्केट का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 5000 हजार रुपये के निवेश से लेकर 10000 हजार रुपये के निवेश की जरूरत पड़ेगी. सभी सामन से आप एक बास्केट को 100 रुपये तक बेच सकते हैं. इसके बाद आप छोटे निवेश में 50 हजार रुपये का रिटर्न प्राप्त होगा.  


ये भी पढ़ें-


महिलाएं हेल्थ इंश्योरेंस लेते वक्त मैटरनिटी कवर का जरूर करें चुनाव! मिलेंगे कई फायदे


दूसरे शहर में कर रहे हैं शिफ्टिंग तो मूवर्स एंड पैकर्स की करें ठीक से जांच, नहीं तो हो जाएगा नुकसान