(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Stock Market Highlights: लाल निशान में शेयर बाजार की क्लोजिंग, सेंसेक्स 61,000 के नीचे-निफ्टी 18100 के पार बंद
Stock Market Today Live: शेयर बाजार में कल की बड़ी गिरावट के बाद आज भी लाल निशान में क्लोजिंग हुई है और ये बाजार के लिए अच्छा संकेत नहीं है. बाजार के दिन भर के अपडेट्स के लिए यहां पढ़ें.
LIVE
Background
Stock Market Today Live: शेयर बाजार के लिए कल का दिन बेहद खराब रहा जब सेंसेक्स 635 अंकों की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ और निफ्टी 18200 के नीचे जाकर बंद हो पाया. शेयर बाजार के लिए कहा जा रहा है कि चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण ग्लोबल सेंटीमेंट खराब हैं जिसका असर भारतीय बाजार पर भी आ रहा है.
आज एशियाई बाजारों और एसजीएक्स निफ्टी के हरे निशान में आने के चलते ऐसा माना जा सकता है कि बाजार ने कोरोना की टेंशन को डिस्काउंट कर लिया है और भारतीय शेयर बाजार की गैपअप यानी कल की गिरावट के बाद आज बढ़त के साथ शुरुआत हो सकती है.
किस लेवल पर है एसजीएक्स निफ्टी
एसजीएक्स निफ्टी आज 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 8.99 के लेवल पर आ गया है और एशियाई बाजारों के चढ़ने के साथ-साथ इसमें तेजी बढ़ रही है.
कैसा खुला है आज शेयर बाजार
आज बाजार कल की गिरावट से उबरकर जोरदार तेजी पर खुला है. बीएसई का सेंसेक्स 189.93 अंक यानी 0.31 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 61,257 पर खुला है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 89.70 अंक यानी 0.49 फीसदी की उछाल के साथ 18,288.80 पर कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी भी जोरदार तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. कल के कारोबार में बैंक निफ्टी जोरदार गिरावट के साथ बंद हुआ था पर आज ये फिर से 42600 के पार चला गया है. इस समय बैंक निफ्टी में 52.60 अंक यानी 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 42670 के लेवल पर कारोबार देखा जा रहा है.
निफ्टी की शुरुआती चाल
निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और इसके 18 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है. निफ्टी की इस समय तेजी कुछ कम हुई है और ये 18,232 पर आ गया है.
Stock Market Closing Live: शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद
आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 218 अंकों की गिरावट के साथ 60,848 पर तो निफ्टी 71 अंकों की गिरावट के साथ 18,122 अंकों पर बंद हुआ.
इस खबर को और अधिक विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Stock Market Today Live: बाजार की क्लोजिंग में आधा घंटा बाकी
शेयर बाजार की क्लोजिंग में आधा घंटा बाकी है और इसके तेजी पर लौटने के कोई आसार नहीं हैं. बीएसई का सेंसेक्स 265.34 अंक यानी 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 60,801.90 पर ट्रेड कर रहा है. वहीं एनएसई का निफ्टी 79.90 अंक यानी 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 18,119.20 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
Business News Live: Jio ने रिलायंस इंफ्राटेल के मोबाइल टावर और फाइबर संपत्ति लेने के लिए जमा किए 3,720 करोड़ रुपये
देश की प्रमुख दूरसंचार रिलायंस जियो (Reliance Jio) की सहायक कंपनी रिलायंस प्रोजेक्ट्स एंड प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सर्विसेज (Reliance Projects and Property Management Services) ने रिलायंस इंफ्राटेल (Reliance Infratel) के मोबाइल टावर और फाइबर संपत्ति का अधिग्रहण कर लिया है. JIO ने इसके लिए एसबीआई एस्क्रो खाते (SBI Escrow Account) में 3,720 करोड़ रुपये जमा कर दिए हैं. मालूम हो कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने नवंबर माह में रिलायंस इंफ्राटेल (RITL) के अधिग्रहण के लिए जियो को मंजूरी दी थी.
खबर को और अधिक विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Business News Live: जानें शेयर बाजार का क्या है हाल
दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर सेंसेंक्स में 63.66 अंक यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 61,003.58 के लेवल पर कारोबार देखा जा रहा है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 21.25 अंक यानी 0.12 फीसदी गिरकर 18,177.85 अंक पर कारोबार कर रहा है.
Business News Live: PPF, सुकन्या समृद्धि और KVP योजनाओं की बढ़ेगी ब्याज दर !
पोस्ट ऑफिस में निवेश करने वाले लोगों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है. स्माल सेविंग्स स्कीम के तहत आने वाले पब्लिक प्रोविडेंट फंड, सीनियर सिटीजन स्कीम, सुकन्या समृद्धि योजना, NSC और KVP आदि सरकारी योजनाओं के ब्याज में सरकार इस महीने के अंत तक इजाफा कर सकती है. सरकार ने इन छोटी बचत योजनाओं में काफी समय से कोई बदलाव नहीं किया है. ऐसे में सरकार इन छोटी बचत योजनाओं के ब्याज में संशोधन कर सकती है.
खबर को और अधिक विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें