Stock Market Highlights: शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद, बैंक निफ्टी 700 अंकों से ज्यादा गिरकर हुआ क्लोज
Business News Live: बिजनेस और व्यापार जगत की सभी छोटी-बड़ी खबरों के लिए आप यहां आ सकते हैं और खबरों को विस्तार से भी जान सकते हैं.
LIVE
![Stock Market Highlights: शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद, बैंक निफ्टी 700 अंकों से ज्यादा गिरकर हुआ क्लोज Stock Market Highlights: शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद, बैंक निफ्टी 700 अंकों से ज्यादा गिरकर हुआ क्लोज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/21/c54116cd4295a35c2db5689d78ca5aa61671614823405121_original.jpg)
Background
Stock Market Today LIVE: भारतीय शेयर बाजार के लिए आज हल्की तेजी के संकेत मिल रहे हैं और एसजीएक्स निफ्टी आज हरे निशान में कारोबार कर रहा है. इसके आधार पर लग रहा है कि घरेलू शेयर बाजार की ओपनिंग में भी बढ़त के साथ कारोबार हो सकता है. कल अमेरिकी बाजारों में भी तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है और इसका असर भारतीय बाजारों के लिए अच्छे संकेत के रूप में उभर सकता है.
आज कैसे खुले शेयर बाजार
आज घरेलू शेयर बाजार की शानदार ओपनिंग हुई है और सेंसेक्स-निफ्टी उछाल के साथ खुले हैं. शेयर बाजार की ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 291.42 अंक यानी 0.47 फीसदी की उछाल के साथ 61,993.71 पर ओपन हुआ है. एनएसई का निफ्टी 49.85 अंक यानी 0.27 फीसदी की उछाल के साथ 18,435.15 पर खुला है.
SGX Nifty का क्या है इस समय लेवल
एसजीएक्स निफ्टी में 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 8.91 के लेवल पर ट्रेड देखा जा रहा है.
अमेरिकी बाजारों का क्या रहा हाल
कल के कारोबार में अमेरिकी बाजारों के डाओ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 92 अंक या 0.28 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था. नैस्डेक कंपोजिट बमुश्किल हरे निशान में बंद हुआ और एसएंडपी 500 इंडेक्स भी हरे निशान के साथ बंद हुआ है.
एशियाई बाजारों में कैसा चल रहा है कारोबार
आज एशियाई बाजारों में भी तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. केवल जापान का निक्केई, एसटीआई और मलेशिया के बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. हालांकि हैंगसेंग, शंघाई कंपोजिट, कोस्पी, ताइवान के बाजार में बढ़त का हरा निशान देखा जा रहा है.
कल कैसी रही थी बाजार की क्लोजिंग
कल बाजार में दिन भार गिरावट देखी गई लेकिन क्लोजिंग के समय आते आते शेयर बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी देखी गई. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 104 अंकों की गिरावट के साथ 61,702 अंकों पर तो एनएसई का निफ्टी 35 अंकों की गिरावट के साथ 18,385 अंकों पर बंद हुआ है.
Stock Market Highlights: निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में गिरावट
एनएसई का निफ्टी आज 18200 के नीचे ही बंद हुआ और क्लोजिंग के समय इसके 50 में से 38 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई और केवल 12 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स के 30 में से केवल 7 शेयरों में तेजी रही और बाकी 23 शेयरों में गिरावट का लाल निशान हावी रहा.
शेयर बाजार की क्लोजिंग के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Stock Market Live: कैसी रही बाजार की क्लोजिंग
शेयर बाजार की क्लोजिंग में आज सेंसेक्स 600 अंकों से ज्यादा टूटकर बंद हुआ है. कारोबार खत्म होते समय बीएसई का सेंसेक्स 635.05 अंक यानी 1.03 फीसदी की गिरावट के साथ 61,067.24 के लेवल पर क्लोज हुआ. एनएसई का निफ्टी 186.20 अंक यानी 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 18,199.10 पर जाकर बंद हुआ है.
Stock Market Closing: बाजार में लाल निशान हावी, बैंक निफ्टी 700 अंक से ज्यादा टूटकर बंद
स्टॉक मार्केट की क्लोजिंग में आज बाजार में चौतरफा गिरावट का लाल निशान हावी रहा है. बैंक निफ्टी तो 700 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. आज बाजार की शुरुआत तो बेहद अच्छी हुई थी पर देश में कोविड-19 को लेकर बढ़ी चिंता का साया बाजार पर पड़ा और बाजार में गिरावट गहरा गई. दिन के समय तो सेंसेक्स में करीब 800 अकों की गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा था.
Stock Market Live Updates: शेयर बाजार में क्लोजिंग से पहले गिरावट बढ़ी
शेयर बाजार में ट्रेडिंग क्लोज होने से 15 मिनट पहले सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट बढ़ गई है. आज शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट का दौर चला है. इस समय बीएसई का सेंसेक्स 608.53 अंक यानी 0.99 फीसदी की गिरावट के साथ 61,093 पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 172.95 अंक यानी 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 18,212 पर कारोबार कर रहा है.
Business News Live: आईपीएल के वैल्यूएशन को लेकर बड़ी खबर
आईपीएल का वैल्यूएशन जो साल 2020 में 6.2 अरब डॉलर का था वो साल 2022 तक आते आते 75 फीसदी की जबरदस्त बढ़त के साथ 10.9 अरब डॉलर पर आ चुका है. केवल दो साल में 75 फीसदी ग्रोथ अपने वैल्यूएशन में जोड़ लेना आईपीएल को Decacorn का रुतबा दिला चुका है.
खबर को अधिक विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
IPL का कुल वैल्यूएशन 2 साल में ही आसमान पर पहुंचा, 75 फीसदी की भारी ग्रोथ दिखाकर बना 'Decacorn'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)