Stock Market Highlights: शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद, बैंक निफ्टी 700 अंकों से ज्यादा गिरकर हुआ क्‍लोज

Business News Live: बिजनेस और व्यापार जगत की सभी छोटी-बड़ी खबरों के लिए आप यहां आ सकते हैं और खबरों को विस्तार से भी जान सकते हैं.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 21 Dec 2022 03:45 PM
Stock Market Highlights: निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में गिरावट

एनएसई का निफ्टी आज 18200 के नीचे ही बंद हुआ और क्लोजिंग के समय इसके 50 में से 38 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई और केवल 12 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स के 30 में से केवल 7 शेयरों में तेजी रही और बाकी 23 शेयरों में गिरावट का लाल निशान हावी रहा. 


शेयर बाजार की क्लोजिंग के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Stock Market Closing: कोरोना की आहट से शेयर बाजार में घबराहट, 600 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

Stock Market Live: कैसी रही बाजार की क्लोजिंग

शेयर बाजार की क्लोजिंग में आज सेंसेक्स 600 अंकों से ज्यादा टूटकर बंद हुआ है. कारोबार खत्म होते समय बीएसई का सेंसेक्स 635.05 अंक यानी 1.03 फीसदी की गिरावट के साथ 61,067.24 के लेवल पर क्लोज हुआ. एनएसई का निफ्टी 186.20 अंक यानी 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 18,199.10 पर जाकर बंद हुआ है.

Stock Market Closing: बाजार में लाल निशान हावी, बैंक निफ्टी 700 अंक से ज्यादा टूटकर बंद

स्टॉक मार्केट की क्लोजिंग में आज बाजार में चौतरफा गिरावट का लाल निशान हावी रहा है. बैंक निफ्टी तो 700 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. आज बाजार की शुरुआत तो बेहद अच्छी हुई थी पर देश में कोविड-19 को लेकर बढ़ी चिंता का साया बाजार पर पड़ा और बाजार में गिरावट गहरा गई. दिन के समय तो सेंसेक्स में करीब 800 अकों की गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा था.

Stock Market Live Updates: शेयर बाजार में क्लोजिंग से पहले गिरावट बढ़ी

शेयर बाजार में ट्रेडिंग क्लोज होने से 15 मिनट पहले सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट बढ़ गई है. आज शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट का दौर चला है. इस समय बीएसई का सेंसेक्स 608.53 अंक यानी 0.99 फीसदी की गिरावट के साथ 61,093 पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 172.95 अंक यानी 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 18,212 पर कारोबार कर रहा है.

Business News Live: आईपीएल के वैल्यूएशन को लेकर बड़ी खबर

आईपीएल का वैल्यूएशन जो साल 2020 में 6.2 अरब डॉलर का था वो साल 2022 तक आते आते 75 फीसदी की जबरदस्त बढ़त के साथ 10.9 अरब डॉलर पर आ चुका है. केवल दो साल में 75 फीसदी ग्रोथ अपने वैल्यूएशन में जोड़ लेना आईपीएल को Decacorn का रुतबा दिला चुका है. 


खबर को अधिक विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


IPL का कुल वैल्यूएशन 2 साल में ही आसमान पर पहुंचा, 75 फीसदी की भारी ग्रोथ दिखाकर बना 'Decacorn'

Stock Market Live: शेयर बाजार भारी गिरावट के बाद हल्का संभला

आज शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखी गई और सेंसेक्स करीब 800 पॉइंट टूटकर 61,000 के भी नीचे फिसल गया था. हालांकि अब इसमें निचले स्तरों से रिकवरी देखी गई है और ये 61,326 के लेवल पर चल रहा है. सेंसेक्स नीचे में 60,938.38 तक गिरा था और अब इसमें रिकवरी के बाद निवेशकों में मचा हड़कंप कुछ कम हुआ है. 


 

वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के लिए सरकारी कर्मचारी करें BharatVC का इस्‍तेमाल: MeitY

इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एंंड इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी मंत्रालय (MeitY) ने सरकारी कर्मचारियों से कहा है कि व वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के लिए नेशनल इंफॉर्मेटिक्‍स सेंटर (NIC) द्वारा विकसित प्‍लैटफॉर्म BharatVC का ही इस्‍तेमाल करें. मंत्रालय का कहना है कि यह प्‍लैटफार्म ज्‍यादा सुरक्षित और एन्क्रिप्‍टेड है. 

Business News Live: शेयर बाजार में गिरावट गहराई, सेंसेक्स 61400 के नीचे फिसला

शेयर बाजार की गिरावट बढ़ गई है और अब सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा टूट गया है. इस समय बीएसई का सेंसेक्स 302.91 अंक यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 61,399 पर आ गया है और इस तरह सेंसेक्स 61400 के भी नीचे आ गया है. सेंसेक्स के 30 में से केवल 7 शेयरों में ही तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और बाकी 23 शेयरों में गिरावट का लाल निशान हावी दिख रहा है. सन फार्मा, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, नेस्ले, इंफोसिस, विप्रो और टीसीएस के शेयरों में आज तेजी के साथ कारोबार हो रहा है.


इसके अलावा निफ्टी की बात करें तो इसमें भी 86.90 अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के बाद 18,298.40 के लेवल पर ट्रेड चल रहा है. इसके 50 में से 17 शेयरों में केवल तेजी है और 33 शेयरों में गिरावट का रुख देखा जा रहा है.

Business News Live: क्रिप्टोककरेंसी के ताजा रेट्स का अपडेट्स

क्रिप्टोकरेंसी के ताजा रेट्स को देखें तो बिटकॉइन 16,847.69 डॉलर प्रति कॉइन के रेट पर आ गया है और इसके एक दिन के ट्रेड में 0.42 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा चुकी है. हालांकि पिछले 7 दिनों का लेवल देखें तो इस क्रिप्टोकरेंसी में 5.25 फीसदी की गिरावट कुल एक हफ्ते में आ चुकी है. इसके कुल ग्लोबल मार्केट कैप में भी गिरावट दर्ज की गई है.


खबर को अधिक विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें


Cryptocurrency Rate Today 21 December: बिटकॉइन, इथेरियम के दाम में हल्की तेजी, जानें अन्य क्रिप्टोकरेंसी का हाल

Sebi ने सात एग्री कमोडि‍टीज की फ्यूचर्स ट्रेडिंग पर पाबंदी एक साल के लिए बढ़ाई

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) ने स्‍टॉक एक्‍सचेंजों को निर्देश दिया है कि सात एग्री कमोडिटीज की डेरिवेटिव्‍स सेगमेंट में ट्रेडिंग की अवधि एक साल के लिए बढ़ा दी गई है. इन कमोडिटीज में गैर-बासमती धान, गेहूं, चना, सरसों, सोयाबीन, क्रूड पाम ऑयल और मूंग शामिल हैं. इन कमोडिटीज में 20 दिसंबर 2023 तक ट्रेडिंग पर रोक लगा दी गई है. 

शक्तिकांत दास ने कहा, 'क्रिप्‍टोकरेंसी से सीबीडीसी की कोई प्रतिस्पर्धा नहीं'

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को एक कार्यक्रम में कहा कि डिजिटल करेंसी भविष्‍य की मुद्रा है. क्रिप्‍टोकरेंसी से इसकी कोई प्रतिस्‍पर्धा नहीं है.


विस्‍तार से पढ़ें ये खबर

Business News Live: कोहरे और ठंड से रेल यातायात प्रभावित

ठंड के साथ ही अब कोहरे की चादर भी पूरे उत्तर भारत में दिखने लगी है. दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश आदि कई राज्यों में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में इन राज्यों में ट्रेन और फ्लाइट ऑपरेशन में दिक्कत पेश आ रही है.  बुधवार सुबह  5:30 बजे तक सबसे कम विजिबिलिटी बठिंडा, गंगानगर, अंबाला, बरेली और वाराणसी में दर्ज की गई है, लेकिन फिलहाल भारत में फ्लाइट ऑपरेशन कोहरे के कारण प्रभावित नहीं हुआ है. वहीं आज 21 दिसंबर 2022 को रेलवे ने कुल 250 ट्रेनों को कैंसिल किया है. 


खबर को अधिक विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Flights and Train Delays: ठंड और कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें, रेलवे ने किया 250 ट्रेनों को रद्द, जानें क्या है फ्लाइट्स का हाल

Business News Live: एलन मस्क ने छोड़ा नया शिगूफा, पद छोड़ने की बात कही लेकिन रखी ये शर्त

अरबपति एलन मस्क को लेकर एक नई खबर आई है जो ट्विटर यूजर्स को ज्यादा हैरान नहीं करेगी क्योंकि उन्होंने ही इसके लिए वोट किया है. ट्विटर के नए सीईओ बेहद जल्दी अपनी सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं. आज एक ट्वीट के जरिए उन्होंने इस बात का एलान कर दिया है और लोगों की राय के मुताबिक चलने का फैसला किया है.


खबर को और अधिक विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Elon Musk Will Resign: एलन मस्क का बड़ा एलान, जल्द ही ट्विटर सीईओ के पद से देंगे इस्तीफा

Business News Live: नवंबर में गांवों के श्रमिकों के लिए खुदरा महंगाई दर बढ़ी

कृषि और ग्रामीण श्रमिकों के लिए खुदरा महंगाई दर नवंबर में सालाना आधार पर बढ़कर क्रमशः 6.87 फीसदी और 6.99 फीसदी हो गई है. श्रम मंत्रालय के तहत श्रम ब्यूरो ने मंगलवार को बयान में यह जानकारी दी. इसके मुताबिक, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक- कृषि श्रमिक (सीपीआई-एएल) नवंबर, 2021 में 3.02 फीसदी रहा था जबकि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक- ग्रामीण श्रमिक (सीपीआई-आरएल) 3.38 फीसदी पर था. वहीं अक्टूबर, 2022 में सीपीआई-एएल 7.22 फीसदी और सीपीआई-आरएल 7.34 फीसदी पर रहा था.


इस खबर की और विस्तार से जानकारी के लिए ये पढ़ें


Retail Inflation For Rural Workers: नवंबर में गांवों के श्रमिकों पर पड़ी बढ़ते दामों की मार, रिटेल महंगाई दर 6.99 फीसदी रही

Stock Market Today Live: बाजार खुलने के एक घंटे से पहले ही लाल निशान में आया

शेयर बाजार ने अपनी सुबह की सारी बढ़त गंवा दी है और इसके साथ निवेशकों के लिए मायूसी लौट आई है. सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में आ गए हैं. बीएसई का सेंसेक्स 
47.8 अंक यानी 0.08 फीसदी नीचे रहकर 61,654 पर आ गया है. एनएसई का निफ्टी 14.85 अंक यानी 0.08 फीसदी की उछाल के साथ 18,370 पर आ गिरा है.


 

Stock Market Today Live: बैंक निफ्टी में जोरदार उछाल

बैंक निफ्टी में जोरदार तेजी के दम पर शेयर बाजार आज रफ्तार दिखा रहा है. बैंक निफ्टी में 205 अंकों की मजबूती के बाद करीब 0.5 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है. इस समय बैंक निफ्टी 43,565 के लेवल पर है और बाजार को सपोर्ट कर रहा है.

Stock Market Today Live: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने किया 62,000 का स्तर पार

आज बाजार की शुरुआत में ही सेंसेक्स ने 62,000 का लेवल पार कर लिया और इसने 62006 का हाई बनाया था. हालांकि इस समय ये 61947 के लेवल पर दिखाई दे रहा है.

Stock Market Today Live: इन सेक्टर्स में दिख रही तेजी

एनएसई के सेक्टर्स की बात करें तो आज पीएसयू बैंक करीब 2 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. रियल्टी सेक्टर 1.04 फीसदी और आईटी सेक्टर 1.02 फीसदी की 
मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं आज एनएसई के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स बढ़त के हरे निशान में ही कारोबार कर रहे हैं. 


 

Stock Market Today Live: सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी का हरा निशान देखा जा रहा है और 2 शेयर आईटीसी और एलएंडटी के स्टॉक्स हरे निशान में देखे जा रहे हैं. इसके अलावा निफ्टी के 50 में से 46 शेयर तेजी के साथ और 4 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

Stock Market Today Live: शेयर बाजार की जबरदस्त तेजी पर ओपनिंग

आज घरेलू शेयर बाजार की शानदार ओपनिंग हुई है और सेंसेक्स-निफ्टी उछाल के साथ खुले हैं. शेयर बाजार की ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 291.42 अंक यानी 0.47 फीसदी की उछाल के साथ 61,993.71 पर ओपन हुआ है. एनएसई का निफ्टी 49.85 अंक यानी 0.27 फीसदी की उछाल के साथ 18,435.15 पर खुला है.

Stock Market Today Live: प्री-ओपन में बाजार में दिख रही तेजी

शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स में तो 200 अंक से ज्यादा की की तेजी है. आज बाजार की प्री-ओपनिंग को देखें तो एनएसई का निफ्टी 49.10 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 18434 के लेवल पर है. बीएसई का सेंसेक्स 211.45 अंक यानी 0.34 फीसदी की उछाल के साथ 61913.74 के लेवल पर है.

बैकग्राउंड

Stock Market Today LIVE: भारतीय शेयर बाजार के लिए आज हल्की तेजी के संकेत मिल रहे हैं और एसजीएक्स निफ्टी आज हरे निशान में कारोबार कर रहा है. इसके आधार पर लग रहा है कि घरेलू शेयर बाजार की ओपनिंग में भी बढ़त के साथ कारोबार हो सकता है. कल अमेरिकी बाजारों में भी तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है और इसका असर भारतीय बाजारों के लिए अच्छे संकेत के रूप में उभर सकता है.


आज कैसे खुले शेयर बाजार


आज घरेलू शेयर बाजार की शानदार ओपनिंग हुई है और सेंसेक्स-निफ्टी उछाल के साथ खुले हैं. शेयर बाजार की ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 291.42 अंक यानी 0.47 फीसदी की उछाल के साथ 61,993.71 पर ओपन हुआ है. एनएसई का निफ्टी 49.85 अंक यानी 0.27 फीसदी की उछाल के साथ 18,435.15 पर खुला है.


SGX Nifty का क्या है इस समय लेवल


एसजीएक्स निफ्टी में 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 8.91 के लेवल पर ट्रेड देखा जा रहा है. 


अमेरिकी बाजारों का क्या रहा हाल


कल के कारोबार में अमेरिकी बाजारों के डाओ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 92 अंक या 0.28 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था. नैस्डेक कंपोजिट बमुश्किल हरे निशान में बंद हुआ और एसएंडपी 500 इंडेक्स भी हरे निशान के साथ बंद हुआ है.


एशियाई बाजारों में कैसा चल रहा है कारोबार


आज एशियाई बाजारों में भी तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. केवल जापान का निक्केई, एसटीआई और मलेशिया के बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. हालांकि हैंगसेंग, शंघाई कंपोजिट, कोस्पी, ताइवान के बाजार में बढ़त का हरा निशान देखा जा रहा है. 


कल कैसी रही थी बाजार की क्लोजिंग


कल बाजार में दिन भार गिरावट देखी गई लेकिन क्लोजिंग के समय आते आते शेयर बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी देखी गई. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 104 अंकों की गिरावट के साथ 61,702 अंकों पर तो एनएसई का निफ्टी 35 अंकों की गिरावट के साथ 18,385 अंकों पर बंद हुआ है. 


 


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.