Business News Live: निचले लेवल से बाजार की शानदार वापसी, मामूली गिरावट के साथ बाजार हुआ बंद
Business Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट देखी गई और सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा टूटने के बाद संभला गया. शेयर बाजार की हर एक खबर के लिए यहां बने रहें.
LIVE
Background
Stock Market Today Live: भारतीय शेयर बाजार के लिए शुरुआती संकेत तो कमजोर लग रहे हैं क्योंकि एसजीएक्स निफ्टी लाल निशान में ट्रेड कर रहा है. इसमें 0.67 फीसदी की गिरावट के बाद 8.92 का लेवल देखा जा रहा है. हालांकि कल जब भारतीय बाजार बंद हुए थे उस समय अच्छी तेजी के साथ क्लोजिंग मिली थी. आज ग्लोबल संकेतों से कुछ खास सपोर्ट मिलता नहीं दिख रहा है क्योंकि अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ ही बंद हुए थे.
कल कैसा बंद हुआ था भारतीय शेयर बाजार में कारोबार
कल का कारोबार खत्म होने पर बीएसई का सेंसेक्स 468 अंक या 0.76 फीसदी के उछाल के साथ 61,835 पर बंद हुआ था. वहीं एनएसई का निफ्टी 151 अंक या 0.83 फीसदी की तेजी के साथ 18,420 के लेवल पर बंद हुआ है.
एशियाई बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई और सेट कंपोजिट को छोड़कर बाकी सभी एशियन मार्केट्स में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है.
अमेरिकी बाजार में कल गिरावट देखी गई
अमेरिकी बाजार कल फिर लगातार लाल निशान में बंद हुए और एसएंडपी 500 इंडेक्स तो 1 महीने के निचले स्तर पर आ गया और 0.9 फीसदी फिसला था. डाओ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. नैस्डेक कंपोजिट में 1.4 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई. वॉल्ट डिजनी का शेयर मंडे के सेशन में जिस स्तर पर बंद हुआ वो इसका मार्च 2020 के बाद का सबसे निचला स्तर था. इसमें गिरावट की वजह रही कंपनी की अवतारः दे वे ऑफ वॉटर की ओपनिंग वीकेंड में निराशाजनक कमाई.
आज खुलने वाला आईपीओ
एलिन इलेक्ट्रोनिक्स का आईपीओ आज बाजार में सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है और इसका प्राइस बैंड 234-247 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. ये पब्लिक इश्यू निवेशकों के लिए 22 दिसंबर 2022 तक ओपन रहेगा.
IT सेक्टर में तेजी से संभला बाजार
आईटी स्टॉक्स में लौटी खऱीदारी के चलते बाजार ने निचले लेवल से शानदार रिकवरी दिखाई है. सेंसेक्स अब केवल 109 और निफ्टी 37 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
Business News Live: शाओमी का क्या है छंटनी का प्लान
ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड शाओमी ने अपने कर्मचारियों के लिए छंटनी के कार्यक्रम में कुछ बदलाव किया है. शाओमी ने कहा कि कंपनी संगठनात्मक पुनर्गठन और कर्मियों के अनुकूलन को लागू कर रही है जो इसके कुल वर्कफोर्स के 10 फीसदी से कम को प्रभावित करेगा. इससे पहले की रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि चीन में कोविड लॉकडाउन और खराब वैश्विक आर्थिक स्थितियों के बीच शाओमी अपने कर्मचारियों की संख्या में 15 फीसदी की कटौती कर सकता है.
इस खबर के बारे में और विस्तार से पढ़ने के लिए यहां देखें
Xiaomi Layoff: शाओमी ने अपने छंटनी के प्लान में किया बदलाव, अब इतने फीसदी एंप्लाइज की जाएगी नौकरी
Business News Live: देश के डिफॉल्टर्स ने दबाया 92,000 करोड़ रुपये
देश के बैंकों का 92,000 करोड़ रुपये इस समय टॉप 50 डिफॉल्टर्स ने दबा रखा है. देश के शीर्ष टॉप 50 डिफॉल्टर्स ने बैंकिग सिस्टम से 92,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की हुई है. वित्त मंत्रालय द्वारा लोकसभा में दी गई जानकारी से ये पता चला है. इस लिस्ट में गीतांजलि जेम्स का नाम सबसे ऊपर है जिसमें 7800 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी की है.
खबर के बारे में अधिक विस्तार से यहां पढ़ें
Business News Live: दुबई में आज भी सोना भारत से सस्ता-जानें रेट्स
दुबई में 24 कैरेट वाला सोना 217.25 दिरहम (UAE की करेंसी) पर मिल रहा है और इसकी भारतीय रुपये में कीमत 4899.45 रुपये प्रति ग्राम पर है. वहीं 10 ग्राम सोना दुबई में 2172.50 दिरहम में मिल रहा है. भारतीय करेंसी रुपये में लेने पर आपको इसी सोने के लिए प्रति 10 ग्राम के लिए 48994.54 रुपये देने होंगे. इस लिहाज से ये सोना भारतीय करेंसी में लेने पर आपको सस्ता पड़ेगा.
खबर के बारे में अधिक विस्तार से यहां पढ़ें
Dubai Gold Rate Today: दुबई में 24 कैरेट सोना भारत से कितना सस्ता है, यहां जानिए ताजा रेट अपडेट्स से
Stock Market Live: निफ्टी में करीब 200 अंक की गिरावट
सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर एनएसई का निफ्टी 194.55 अंक यानी 1.06 फीसदी की गिरावट के साथ 18,225.90 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके 50 में से केवल एक शेयर
अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर हरे निशान में है और बाकी बचे 49 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.