Business News Live: निचले लेवल से बाजार की शानदार वापसी, मामूली गिरावट के साथ बाजार हुआ बंद
Business Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट देखी गई और सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा टूटने के बाद संभला गया. शेयर बाजार की हर एक खबर के लिए यहां बने रहें.
आईटी स्टॉक्स में लौटी खऱीदारी के चलते बाजार ने निचले लेवल से शानदार रिकवरी दिखाई है. सेंसेक्स अब केवल 109 और निफ्टी 37 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड शाओमी ने अपने कर्मचारियों के लिए छंटनी के कार्यक्रम में कुछ बदलाव किया है. शाओमी ने कहा कि कंपनी संगठनात्मक पुनर्गठन और कर्मियों के अनुकूलन को लागू कर रही है जो इसके कुल वर्कफोर्स के 10 फीसदी से कम को प्रभावित करेगा. इससे पहले की रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि चीन में कोविड लॉकडाउन और खराब वैश्विक आर्थिक स्थितियों के बीच शाओमी अपने कर्मचारियों की संख्या में 15 फीसदी की कटौती कर सकता है.
इस खबर के बारे में और विस्तार से पढ़ने के लिए यहां देखें
Xiaomi Layoff: शाओमी ने अपने छंटनी के प्लान में किया बदलाव, अब इतने फीसदी एंप्लाइज की जाएगी नौकरी
देश के बैंकों का 92,000 करोड़ रुपये इस समय टॉप 50 डिफॉल्टर्स ने दबा रखा है. देश के शीर्ष टॉप 50 डिफॉल्टर्स ने बैंकिग सिस्टम से 92,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की हुई है. वित्त मंत्रालय द्वारा लोकसभा में दी गई जानकारी से ये पता चला है. इस लिस्ट में गीतांजलि जेम्स का नाम सबसे ऊपर है जिसमें 7800 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी की है.
खबर के बारे में अधिक विस्तार से यहां पढ़ें
दुबई में 24 कैरेट वाला सोना 217.25 दिरहम (UAE की करेंसी) पर मिल रहा है और इसकी भारतीय रुपये में कीमत 4899.45 रुपये प्रति ग्राम पर है. वहीं 10 ग्राम सोना दुबई में 2172.50 दिरहम में मिल रहा है. भारतीय करेंसी रुपये में लेने पर आपको इसी सोने के लिए प्रति 10 ग्राम के लिए 48994.54 रुपये देने होंगे. इस लिहाज से ये सोना भारतीय करेंसी में लेने पर आपको सस्ता पड़ेगा.
खबर के बारे में अधिक विस्तार से यहां पढ़ें
Dubai Gold Rate Today: दुबई में 24 कैरेट सोना भारत से कितना सस्ता है, यहां जानिए ताजा रेट अपडेट्स से
सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर एनएसई का निफ्टी 194.55 अंक यानी 1.06 फीसदी की गिरावट के साथ 18,225.90 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके 50 में से केवल एक शेयर
अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर हरे निशान में है और बाकी बचे 49 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.
शेयर बाजार में गिरावट जारी है. सेंसेक्स 619.2 अंक टूटकर 61185 पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 185.45 अंकों की गिरावट के साथ 18230 पर ट्रेड कर रहा है. निफ्टी आईटी 1.16 अंकों की गिरावट के साथ 28,224.05 पर कारोबार कर रहा है.
एलिन इलेक्ट्रोनिक्स का आईपीओ आज बाजार में सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है और इसका प्राइस बैंड 234-247 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. ये पब्लिक इश्यू निवेशकों के लिए 22 दिसंबर 2022 तक ओपन रहेगा.
बाजार खुलने के एक घंटे के भीतर ही निफ्टी में बड़ी गिरावट आ गई है और ये 200 अंक टूट गया है. 1.1 फीसदी की गिरावट यानी 202 अंक टूटकर ये 18219 के लेवल पर आ गया है. इसके 50 में से केवल 2 शेयर अडानी एंटरप्राइजेज और एक्सिस बैंक ही तेजी पर हैं. बाकी 48 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.
सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर बीएसई का सेंसेक्स 532.9 अंक यानी 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 61,273 पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स के 30 में से केवल 2 शेयर तेजी पर हैं जिनके नाम एक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट हैं. बाकी 28 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.
शेयर बाजार की ओपनिंग में एनएसई का निफ्टी करीब 100 अंक नीचे आ गया है और इसमें 18320 के लेवल बने हुए हैं. निफ्टी के 50 में से केवल 5 शेयरों में तेजी है और बाकी 45 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. सेक्टर्स की बात करें तो मीडिया, पीएसयू बैंक को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर्स में गिरावट का लाल निशान हावी हो गया है.
घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत आज लाल निशान में ही हुई है जैसा हमने आपको संकेत बताया था. सेंसेक्स करीब 200 अंक टूटा है और निफ्टी 18400 के नीचे आ गया है. आज की मार्केट ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 197.34 अंक यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 61,608.85 पर खुला है. वहीं एनएसई का निफ्टी 18,340.30 पर खुला है और इसमें 80.15 अंक यानी 0.44 फीसदी की गिरावट है.
शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में आज सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के लाल निशान में ही कारोबार कर रहे हैं. बीएसई का सेंसेक्स 27.31 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 61778 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई का निफ्टी 55.45 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 18365 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
एशियाई बाजारों से भी आज निगेटिव संकेत मिल रहे हैं और इसके आधार पर भारतीय बाजार के लिए भी कुछ खास सपोर्ट नहीं मिल रहा है. केवल जापान का निक्केई 0.29 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है और सैट कंपोजिट में बढ़त है. वहीं सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम्स, चीन का शंघाई कंपोजिट, हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग, कोरिया का कोस्पी और इंडोनेशिया का जकार्ता कंपोजिट भी आज गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
आज भारतीय बाजार के लिए एसजीएक्स निफ्टी से कमजोर संकेत मिल रहे हैं और इसके आधार पर बाजार की गैपडाउन ओपनिंग के भी आसार हैं. कल अमेरिकी बाजार भी खासी गिरावट पर बंद हुए जिससे आज और ज्यादा निगेटिव संकेत हैं. हालांकि आज सुबह US Futures मार्केट में हरा निशान देखा जा रहा है जिसका अच्छा असर भी भारतीय बाजार पर आ सकता है.
बैकग्राउंड
Stock Market Today Live: भारतीय शेयर बाजार के लिए शुरुआती संकेत तो कमजोर लग रहे हैं क्योंकि एसजीएक्स निफ्टी लाल निशान में ट्रेड कर रहा है. इसमें 0.67 फीसदी की गिरावट के बाद 8.92 का लेवल देखा जा रहा है. हालांकि कल जब भारतीय बाजार बंद हुए थे उस समय अच्छी तेजी के साथ क्लोजिंग मिली थी. आज ग्लोबल संकेतों से कुछ खास सपोर्ट मिलता नहीं दिख रहा है क्योंकि अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ ही बंद हुए थे.
कल कैसा बंद हुआ था भारतीय शेयर बाजार में कारोबार
कल का कारोबार खत्म होने पर बीएसई का सेंसेक्स 468 अंक या 0.76 फीसदी के उछाल के साथ 61,835 पर बंद हुआ था. वहीं एनएसई का निफ्टी 151 अंक या 0.83 फीसदी की तेजी के साथ 18,420 के लेवल पर बंद हुआ है.
एशियाई बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई और सेट कंपोजिट को छोड़कर बाकी सभी एशियन मार्केट्स में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है.
अमेरिकी बाजार में कल गिरावट देखी गई
अमेरिकी बाजार कल फिर लगातार लाल निशान में बंद हुए और एसएंडपी 500 इंडेक्स तो 1 महीने के निचले स्तर पर आ गया और 0.9 फीसदी फिसला था. डाओ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. नैस्डेक कंपोजिट में 1.4 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई. वॉल्ट डिजनी का शेयर मंडे के सेशन में जिस स्तर पर बंद हुआ वो इसका मार्च 2020 के बाद का सबसे निचला स्तर था. इसमें गिरावट की वजह रही कंपनी की अवतारः दे वे ऑफ वॉटर की ओपनिंग वीकेंड में निराशाजनक कमाई.
आज खुलने वाला आईपीओ
एलिन इलेक्ट्रोनिक्स का आईपीओ आज बाजार में सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है और इसका प्राइस बैंड 234-247 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. ये पब्लिक इश्यू निवेशकों के लिए 22 दिसंबर 2022 तक ओपन रहेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -