Business Idea: छोटे निवेश में शुरू करें बनाना चिप्स का बिजनेस, कम समय में होगा बड़ा मुनाफा
इस बिजनेस की खास बात ये है कि इसकी अभी तक कोई बड़ी कंपनी नहीं है. यह बनाना चिप्स लोकल मार्केट में बहुत आसानी से बिक जाते हैं. मार्केट में बनाना चिप्स की मांग भी काफी बढ़ने लगी है.
![Business Idea: छोटे निवेश में शुरू करें बनाना चिप्स का बिजनेस, कम समय में होगा बड़ा मुनाफा Business Plan Banana Chips Making Business with small investment get lakhs of returns know details Business Idea: छोटे निवेश में शुरू करें बनाना चिप्स का बिजनेस, कम समय में होगा बड़ा मुनाफा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/20/3b649432a8450217b5f9d0dee7ad2ff9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Business Idea: कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से देश बेरोजगारी बहुत तेजी से बढ़ी है. ऐसे में लाखों की संख्या में युवा नई नौकरी की तलाश में हैं. लेकिन, बदलते समय के साथ अब लोग खुद का बिजनेस शुरू करने पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं. आज हम आपको ऐसे बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं जिसमें आप कम लागत में ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिलेगा. यह बिजनेस है केले के चिप्स (Banana chips) का बिजनेस. बनाना टिप्स खाने में बेहद टेस्टी और हेल्दी होता है. इसे व्रत में भी खाया जाता है.
इस बिजनेस की खास बात ये है कि इसकी अभी तक कोई बड़ी कंपनी इस बिजनेस में नहीं है. यह बनाना चिप्स लोकल मार्केट में बहुत आसानी से बिक जाते हैं. मार्केट में बनाना चिप्स की मांग भी काफी बढ़ने लगी है. इसे हेल्दी स्नैक माना जाता है. तो हम आपको इस बिजनेस को शुरू करने के तरीके, निवेश और इसके लाभ के बारे में बताते हैं-
बनाना चिप्स का बिजनेस शुरू करने के लिए चाहिए यह मशीन-
आपको बता दें कि बनाना चिप्स का बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 5000 sq ft की जमीन होनी चाहिए. इसमें आपको कच्चे केले को साउ करने, उसके छिलके हटाने और उन्हें टिप्स के शेप में काटने के लिए मशीन की आवश्यकता होती है. इसके साथ ही चिप्स तैयार हो जाने के बाद इन चिप्स को पैक भी करना पड़ता है. इसके अलावा आपको कच्चा केला, मसाला, तेल आदि की जरूरत पड़ेगी. इस सभी चीजों के लिए आपको कम से कम 70 हजार रुपये के निवेश की जरूरत पड़ेगी.
होगी इतनी कमाई
आपको बता दें कि बता दें कि केले के 1 किलो चिप्स की कमाई 100 रुपये किलो तक हो सकती है. इसे बनाने में आपको 70 से 80 रुपये का खर्च आता है. ऐसे में प्रति किलो आपको 20 रुपये का लाभ मिलेगा. ऐसे में अगर आप 1000 रुपये किलों तक बनाना चिप्स बेचते हैं तो आपको कम से कम 20,000 रुपये का मुनाफा होगा. आपकी खपत के साथ मनाफे का मार्जिन बढ़ता जाएगा.
ये भी पढ़ें-
बिजली का बिल कम करने के लिए अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, 50% तक कम होगा खर्च
Digital Buses in Mumbai: देश की पहली डिजिटल बस में जल्द सफर करने का मिलेगा मौका, जानिए खासियत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)