New Business Idea: बेहद कम लागत में शुरू करें कटलरी का यह बिजनेस, सरकारी मदद से होगा मोटी कमाई!
Business Idea: इस बिजनेस की खास बात ये है कि इसे शुरू करने के लिए आपको सरकार से मदद भी मिलेगी. आपको खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन (Mudra Loan) की जरूरत पड़ेगी.
![New Business Idea: बेहद कम लागत में शुरू करें कटलरी का यह बिजनेस, सरकारी मदद से होगा मोटी कमाई! Business Plan Cutlery Manufacturing Unit Business with small investment of 1 lakh rupees 20 thousand profit per month New Business Idea: बेहद कम लागत में शुरू करें कटलरी का यह बिजनेस, सरकारी मदद से होगा मोटी कमाई!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/30/035c5b9f95324cccdc87ea64b9715da5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Business Plan: अगर आप 10 से 6 की नौकरी करके तंग आ गए हैं और खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक शानदार प्लान लेकर आए हैं. ज्यादातर लोगों की यह इच्छा रहती है कि उनका खुद का बिजनेस हो. लेकिन, वह खुद का बिजनेस इसलिए शुरू नहीं कर पाते हैं क्योंकि इसमें बड़ी लागत की जरूरत होती है.ऐसे में हन आप एक शानदार बिजनेस के बारे में बता रहे हैं. यह बिजनेस है कटलरी बनाने की यूनिट का (Cutlery Manufacturing Unit).
इस बिजनेस की खास बात ये है कि इसे शुरू करने के लिए आपको सरकार से मदद भी मिलेगी. आपको खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन (Mudra Loan) की जरूरत पड़ेगी. कटलरी हम सभी के घर की पहली जरूरत होती है. ऐसे में इस बिजनेस की डिमांड हमेशा बनी रहती है. घर के अलावा इसकी जरूरत शादी, पार्टी आदि में भी होती है. घर पर आमतौर पर यूज होने वाली कटलरी के अलावा आप स्पेशल किचन टूल भी बना सकते हैं. तो चलिए हम आपको इस बिजनेस की खास बातें बताते हैं-
करना होगा इतना निवेश
कटलरी बनाने के लिए आपको एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की जरूरत पड़ती है. इस बिजनेस को अच्छी तरह से शुरू करने के लिए करीब 1.8 लाख रुपये खर्च करने होंगे. वहीं इसमें से करीब 1.14 लाख लोन के रूप में सरकार से ले सकते हैं. इन पैसों से आपको ड्रिलिंग मशीन, बेंच ग्रिंडर, हैंड ग्रिंडर आदि चीजों को खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप पूरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बना सकते हैं. आपको कच्चे माल जैसे कटलरी बनाने के सामान, बिजली और लेबर आदि को मिलाकर हर महीने 90,000 रुपये तक खर्च होंगे.
होगी इतनी कमाई
वहीं आप इस सामान को करीब 1.10 लाख रुपये तक में बेच सकते हैं. बता दें कि इस काम के लिए सरकार ने एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार किया है. ऐसे में आपको करीब 20,000 रुपये का शुद्ध लाभ होगा. वहीं हर महीने लोन की राशि चुकाने के बाद भी आपको करीब 15,000 रुपये का लाभ होगा.
ये भी पढ़ें-
e-PAN Card: पैन कार्ड खो जाने पर इस तरह डाउनलोड करें ई-पैन कार्ड, चुटकियों में होगा काम!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)