Business Plan: आजकल के समय हर व्यक्ति खुद का बिजनेस खोलना चाहता है लेकिन, खुद का व्यवसाय शुरू करने में बहुत पैसा लगता है. अगर आप भी कम निवेश में मुनाफे का बिजनेस खोलना चाहते हैं तो हम आपको एक बेहद शानदार बिजनेस प्लान बता रहे हैं. यह बिजनेस है मच्छरदानी का बिजनेस (Mosquito Net Business).


गर्मियों के दिनों में अचानक से मच्छरों की संख्या घरों में बहुत बढ़ जाती है. इसके बाद बरसात आते-आते मच्छरों के कारण कई तरह की बीमारियां जैसे डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी बीमारियां होने लगती है. ऐसे में हेल्थ एक्सपर्ट्स लोगों को मच्छरों को दूर रखने के लिए मच्छरदानी के प्रयोग की सलाह देते हैं. ऐसे में इस कारण मच्छरदानी का बिजनेस आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. इस बिजनेस के जरिए आप साल के 7 से 8 महीने शानदार कमाई कर सकते हैं.


छोटे निवेश में शुरू करें यह बिजनेस
बता दें कि मच्छरदानी का यह बिजनेस आप बेहद कम निवेश में शुरू कर सकते हैं. इसे शुरू करने के लिए आपके पास केवल 10 हजार रुपये होने चाहिए. इस बिजनेस को आप मार्केट में किसी भीड़-भाड़ के स्थान पर लगा सकते हैं. ध्यान रखें कि आपको घरों के हिसाब से आज के समय की ट्रेडिंग मच्छर दानी रखनी होगा. लोग घरों में मच्छरदानी खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी लगाते हैं.


होगी इतनी कमाई
बता दें कि इस बिजनेस में प्रॉफिट का मार्जिन बहुत ज्यादा होता है. इस बिजनेस में निवेश करके आप दो से तीन गुना मुनाफा कमा सकते हैं. आप मच्छरदानी को करीब 100 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके बाद आप इसे मार्केट में कम से कम 200 से 300 रुपये में बेच सकते हैं. इस बिजनेस में आप प्रति मच्छरदानी डबल मुनाफा कमा सकते हैं. इसके साथ ही इस बिजनेस में आपको कंपटीशन भी कम मिलेगा. ऐसे में इस बिजनेस के जरिए आप बंपर कमाई कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें-


PNB One App: पीएनबी में ओपन करना है FD अकाउंट तो फॉलो करें यह आसन प्रोसेस, घर बैठे होगा काम!


Aadhaar card इस्तेमाल करते वक्त न करें यह गलती, हो जाएंगे ठगी के शिकार, UIDAI ने किया आगाह