Business Startup Classroom: स्टार्टअप फाउंडर्स खुद को Motivated कैसे रखें
Business Startup Classroom: बिजनेस स्टार्टअप क्लासरूम में आज आंत्रप्रेन्योर्स को उस मंत्र के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि बेहद जरूरी और अहम है.
Business Startup Classroom: ये इश्क़ नहीं आसां, बस इतना समझ लीजे, इक आग का दरिया है और डूब के जाना है. जिगर मुरादाबादी साहब का ये शेर, स्टार्टअप वालों पर बिलकुल सेट बैठता है, क्योंकि स्टार्टअप भी एक इश्क ही है, और इस इश्क में इतने तूफ़ान आते हैं कि फाउंडर को हिला देते हैं, तोड़ देते हैं, कुछ लोग उससे आगे निकल जाते हैं, तो कुछ लोग इस तूफान में बह जाते हैं. जब मैंने SkillingYou शुरू किया था तो, महज 10 दिनों के बाद ही मेरे माता जी को कैंसर है, ये खबर आ गई थी, फिर उन्हें दिल्ली बुलाना, इलाज़ शुरू कराना, उनका ख्याल रखना, इन सबके बीच स्टार्टअप की सारी प्लानिंग्स फेल होने लग गई थी, लेकिन कहते हैं ना, God is a better planner. तो आपको बस अपने ऊपर भरोसा रखना पड़ता है, और लक्ष्य से भटकना नहीं है. शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने मुझे उन दिनों जॉब में फिर से जाने की सलाह ना दी हो, लेकिन मुझे पता था कि मैंने जॉब इसलिए नहीं छोड़ी है, स्टार्टअप के लिए छोड़ा था, स्टार्टअप ही करना था. खैर, ये सारी मुसीबतें, सबके हिस्से में अलग अलग रूप में आती हैं, तो ऐसे में क्या करें जिससे कि आप उन सफल लोगों में आ सकें, जो आप करना चाहते हैं. कुछ बातें जिसका मै ख्याल तब भी रखता था और आज भी रखता हूं, शायद आपके काम आ जाएं.
प्लान B मत रखिये
SkillingYou से पहले भी मैंने एक स्टार्टअप शुरू किया था, करीब एक साल और 15 लाख डूबाकर बंद कर दिया, लेकिन उसी वक्त मैंने ये सोच लिया था कि करूंगा तो स्टार्टअप ही और उस वक्त मुझे हारना नहीं होगा. और इस स्टार्टअप के टाइम पर मेरे पास कोई प्लान बी नहीं था, पूरा करियर दाव पर था, स्टार्टअप शुरू करने का मोटिवेशन हमेशा नहीं आता है, लेकिन जब आपने ये सोच लिया है तो, बस इसी पर ध्यान रखना है, प्लान बी हमेशा एक रास्ता रहता है जहां से आप एस्केप कर सकते हैं, अगर वो रास्ता ही बंद हों जाये तो कंडीशन करो या मरो वाली हो जाती है, बस यही से सब आसान होने लगता है और हिम्मत आने लगती है, जब भी शुरू करें, बस एक लक्ष्य रखिये, अर्जुन चिड़िया की आंख में तीर इसीलिए मार पाए थे क्योंकि उन्हें बस आंख दिख रही थी, पूरी चिड़िया नहीं. जब जब आपको पूरी चिड़िया और पेड़ दिखता रहेगा, तीर निशाने पर लगेगा ही नहीं.
आप सलाह किन लोगों से ले रहे हैं, इसका ख्याल रखें
इस दुनिया में एक बात कही जाती है कि बस समस्या किसी दुसरे की होनी चाहिए, फिर हर इन्सान सलाहकार बन जाता है. स्टार्टअप में आपको ऐसे लोग मिलेंगे जो आपको सलाह देते फिरेंगे, भले ही उन्होंने ने अपने जीवन में कोई बिज़नस ना किया हो, सावधान हो जाइए, सलाह बस उन्ही से लीजिये, जो स्टार्टअप की दुनिया को समझते हैं, बेहतर है, खुद स्टार्टअप में हों, अगर ना हों तो भी सबसे अहम बात, पॉजिटिव हों, आपको मोटीवेट कर सकें, आइडियाज में पॉजिटिव तरीके से आपको राय दें, ना की आपको हताश करें. अगर ऐसे लोग नहीं मिल रहे हैं तो मेरी सलाह यही रहेगी कि बिना सलाहकार के ही रहें, ये ज्यादा बेहतर फैसला होगा.
बस उस दिन मत हारिये, जिस दिन हारने का मन कर रहा हो
स्टार्टअप फाउंडर की जिंदगी रोलर कोस्टर वाली होती है, सुबह लगता है, सब ठीक चल रहा है, शाम तक लगता है, कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है, इससे बेहतर तो जॉब में ही था. बस इसी में आपको अपना मुकाम हासिल करना है, हम इंसानों को ऐसे भी आदत होती है, चीजों को कल पर टालने की तो बस यही आदत सही जगह इस्तेमाल करनी है, यानी, हारने और थकने पर, जब भी लगे की कुछ सही नहीं चल रहा, या अब हो नहीं पायेगा, छोड़ देते हैं, बंद कर देते हैं, बस उस दिन मत हारिये, उसे कल पर टाल दीजिये, भरोसा रखिये, नई सुबह नए ऑप्शन्स के साथ आती है, आपको अपने समस्या का समाधान जरुर मिल जाएगा. मै अक्सर अपने लिए एक बात बोलता हूं कि “मै वहां नहीं हारूंगा, जहां अधिकतर लोग हार जाते हैं क्योंकि मैं मानता हूं कि मेरी जीत भी मेरी तरह ही जिद्दी हैं, थोड़ी ठहर कर आएगी.”
याद रखिये, आप उन चुनिन्दा लोगों में से हैं जिसे यूनिवर्स ने, इस मुश्किल काम के लिए चुना है, तो जाहिर है कुछ बात होगी आपने, बस आपको अपने ऊपर भरोसा रखना होगा और आपकी जीत पक्की है.
नोटः लेखक Skilling You के संस्थापक और सीईओ हैं, प्रकाशित विचार उनके निजी हैं.
ये भी पढ़ें
Startup Classroom: स्टार्टअप के लिए अच्छी टीम का चुनाव कैसे करें, यहां जानिए काम के टिप्स
Startup Classroom: बिजनेस शुरू करने से पहले सीख लेंगे ये स्किल तो स्टार्टअप हो जाएगा कामयाब
Business Startup Classroom: जानें क्या है बीटा टेस्टिंग जो स्टार्टअप्स के लिए करती है नींव का काम