Business Startup Classroom: अगर कुछ सालों तक ये लाइफ जीने के लिए तैयार हैं तो ही स्टार्टअप में आइये
Business Startup Classroom: स्टार्टअप की दुनिया के कुछ उन हिस्से की भी बात करना जरूरी है जो फाउंडर्स को जीने पड़ते हैं.
Business Stratup Classroom: हम सबने स्टार्टअप की कहानियां सुनी हैं, फाउंडर्स को फर्श से अर्श तक जाते देखा है, इनकी लग्जरी लाइफ के चर्चे सभी अख़बारों और टीवी ख़बरों में दिख जाती है. करोड़ों रूपये की वर्थ, घर, कारें, ढेरों पब्लिसिटी, क्या नहीं मिलता है, जिस सफलता को पाने में लोग अपनी जिंदगी गुजार देते हैं, वो मुकाम कुछ फाउंडर्स को महज कुछ सालों में ही मिल जाती है.
ये सारी बातें हम सबको एक्साइट करती हैं, सोचने की हिम्मत देती हैं कि ये सब पॉसिबल है, ये कर सकते हैं तो हम लोग भी कर सकते हैं, और बात सही भी है, जो बाकि लोग कर सकते हैं वो आप और हम क्यों नहीं कर सकते हैं. क्या बस यही पूरा सच है, जी नहीं...हर सिक्के के दो पहलू होते हैं, तो चलिए स्टार्टअप की दुनिया के कुछ उन हिस्से की भी बात कर लेते हैं, जो फाउंडर्स को जीना पड़ता है.
आर्थिक समस्या
एक ऐसी प्रॉब्लम है, जिससे लगभग हर फाउंडर्स गुजरता है, कई बार तो महीनों, और सालों तक आप बिना सैलरी के ही जीते हैं, जॉब करते हुए हम सभी को एक फिक्स्ड इनकम की आदत पड़ जाती है, जो बिज़नस में आते ही बंद हो जाती है, सारा पैसा स्टार्टअप में लग जाता है और खर्चे ज्यों के त्यों बने रहते हैं. ऐसे आर्थिक समस्याएं आने लगती है, और जब पॉकेट में पैसे ना हो तो दिमाग काम करना बंद कर देता है, आपको लगता है आज बंद कर दो सब और फिर से जॉब में चले जाओ, CIBIL स्कोर डाउन होना, क्रेडिट कार्ड के ड्यूज, कस्टमर्स से ज्यादा कलेक्शन एजेंट्स का काल, आपके मानसिक संतुलन को बिगाड़ने के लिए काफी होता है.
कभी ख़ुशी कभी गम
इस टाइटल को देखकर फिल्म याद आ गई होगी, लेकिन सच में स्टार्टअप के फाउंडर की लाइफ कुछ कम फ़िल्मी नहीं होती है, रोलर कोस्टर वाली लाइफ में किसी दिन सुबह सुबह लगता है आज सब कुछ शानदार होने वाला है, क्लाइंट मान गया है, और शाम तक लगता है कि हमारी लाइफ में कुछ भी ठीक क्यों नहीं चल रहा है. और ये कई बार कई सालों तक चलता रहता है. खैर, परेशान मत होइए, ICU वार्ड के मॉनिटर में चल रही ऊपर नीचे जाती लाइन, ये बताती है कि आप जिन्दा हैं.
अपनों से मिलने वाली उम्मीदों का टूटना
मै अक्सर अपनी टॉक्स में बोलता रहता हूँ कि अगर आपने एक लिस्ट बना रखी है कि मेरे बिज़नस में इन लोगों का सपोर्ट मिलेगा तो उनमें से 10 प्रतिशत लोग भी आपके काम आ गए तो मानिए की आप लकी हैं, शुरुवात में हम लोग अक्सर ये लिस्ट बनाते हुए मिस्टेक्स कर जाते हैं, इसमें उनकी गलती नहीं है जो काम नहीं आ रहे हैं आपके, बल्कि स्टार्टअप में शुरू में लोग अक्सर वास्तविकता से थोड़ी दूर रहते हैं. बहुत बार घर वाले तक साथ नही देते हैं, लोग आपके फैसलों पर सवाल उठाते हैं, कोई ये कहता मिलेगा कि कहां इतनी अच्छी लाइफ चल रही थी और बिज़नस शुरू कर लिया तो कोई ये कह कर आपको डाउन फील करा देगा कि हर दिन हजारों स्टार्टअप खुलते हैं और बंद होते हैं. थोड़ा कड़वा है इन बातों को सुनना तो पड़ता ही है.
फेल होना तो लगभग तय है
हम सबने कहीं न कहीं सुना हैकि महज 95 फीसदी स्टार्टअप ही अपना दूसरा साल देख पाते हैं, सोचिये कितना मुश्किल होता होगा पहले 5 फीसदी लोगों में आना, और दूसरे और तीसरे साल तक तो ये प्रतिशत और भी कम हो जाता है. आज जो सफलता में चमक रहे हैं वो भी कहीं न कहीं बहुत बार फेल हुए हैं, हम सब होते हैं, और अपने पहले स्टार्टअप में तो अमूमन सभी हो ही जाते हैं. तो तैयार रहिएगा, आपको मजबूत रहना होगा क्यूंकि उसके बाद उन लोगों को अपनी बातों पर भरोसा हो जाता है जो ये कहते फिरते हैं कि हजारों स्टार्टअप रोज खुलते हैं और बंद होते हैं. असफलता को फेस करने की आपकी तैयारी ही आपको सफल होने पर ज्यादा शानदार दिखेगी.
लेकिन.. इसका मतलब ये नहीं है कि बस यहां ये फेल और परेशान होने की कहानियां ही हैं, दुनिया में हर सफल व्यक्ति के पीछे हजारों असफल प्रयासों की कहानियां है, वैसे भी स्टेडियम में बैठकर दूसरों के लिए तालियां बजाने से बेहतर है कि मैदान में उतरकर खेला जाये, फेल भी हुए तो क्या, खिलाड़ी कहलायेंगे और स्टेडियम से बाकी खिलाडियों के साथ ही लौट रहे होंगे. तो इन बातों से बिलकुल मत खबराइये, आप तो मैदान में उतर जाइए, बस सिक्के के दूसरे पहलू के बारे में तैयार रहिएगा. आपको हिम्मत भी मिलेगी और ज्यादा मज़ा आएगा.
ये भी पढ़ें
नोटः लेखक Skilling You के संस्थापक और सीईओ हैं, प्रकाशित विचार उनके निजी हैं.
ये भी पढ़ें
Business Startup Classroom: आपके स्टार्टअप के लिए सही इन्वेस्टर कौन है? जानें इसका जवाब
Business Startup Classroom: फंडिंग के लिए पिच डेक कैसे तैयार करें
Business Startup Classroom: लीडरशिप में ये गलतियां बिजनेस डूबा देती हैं, बचें इनसे
Business Startup Classroom: ट्रेडमार्क को समझें, अपनी कंपनी और प्रोडक्ट को प्रोटेक्ट करें
Business Startup Classroom: आपके स्टार्टअप के लिए सही बिजनेस एंटिटी क्या होनी चाहिए, समझें यहां
Business Startup Classroom: जरूरी कॉमन वर्ड्स जो स्टार्टअप में इस्तेमाल होते हैं और आपको जानने चाहिए
Business Startup Classroom: स्टार्टअप फाउंडर्स खुद को Motivated कैसे रखें
Startup Classroom: स्टार्टअप के लिए अच्छी टीम का चुनाव कैसे करें, यहां जानिए काम के टिप्स
Startup Classroom: बिजनेस शुरू करने से पहले सीख लेंगे ये स्किल तो स्टार्टअप हो जाएगा कामयाब
Business Startup Classroom: जानें क्या है बीटा टेस्टिंग जो स्टार्टअप्स के लिए करती है नींव का काम