Startup Classroom: आजकल जिधर देखो स्टार्टअप का माहौल है, पिछले दो सालों में शार्क टैंक जैसे टीवी शोज ने तो इसे और फेमस बना दिया है. आये दिन कोई न कोई ऐसी खबर मिल ही जाती है, जिसमें आप किसी को करोड़ों फंडिंग मिलती हुई देखते हैं, सैकड़ों और हजारों करोड़ की वैल्यूएशन पढ़ते हैं. जाहिर सी बात है कि ये सब पढ़ते और सुनते हुए आपके दिमाग में भी कई बार ऐसा ख्याल आता होगा की मै भी शुरू करता हूं अपना स्टार्टअप, और ऐसा करना भी चाहिए, क्योंकि जिनके बारे में आप पढ़ते हैं ये लोग भी तो आम जीवन से ही निकल कर बाहर आये हैं, अधिकतर लोगों ने पहले जॉब की फिर अपना स्टार्टअप शुरू किया. 


आज मैं आपको कुछ ऐसी मिस्टेक्स के बारे में बताता हूं जो लोग अपनी जॉब छोड़कर स्टार्टअप शुरू करने में कर जाते हैं, अरे भाई, सफल भी तो होना है ना अपने स्टार्टअप में, तो आप भी वो मिस्टेक्स क्यों करेंगे जो हम लोग कर चुके हैं. 


कोई आईडिया है तो बताओ, मुझे स्टार्टअप शुरू करना है


शायद ही कोई हफ्ता महीना होता होगा जहां मुझे ऐसी कॉल्स नहीं आती हैं, दोस्त, दोस्तों के दोस्त या पुराने कलीग्स अक्सर फ़ोन करके पूछते हैं भाई मुझे कुछ शुरू करना है कोई आईडिया दो. अब मेरा सवाल ये है कि मेरे आईडिया से आप अपना बिज़नस कैसे शुरू कर सकते हैं, मेरा आईडिया तो मेरा हुआ न, उसकी जरुरी स्किल्स, फंडिंग, माहौल, जरूरतें, टीम, ये सब शायद आपके पास न हो, और मेरे आईडिया में आपको कितने दिनों तक इंटरेस्ट आएगा, और जब इंटरेस्ट नहीं आयेगा तो, वो बंद ही होना है. तो स्टार्टअप आईडिया आपका अपना होना चाहिए, कोई भी समस्या उठाइये, उसका सॉल्यूशन खोजिये और देखिये कि क्या वो बिसनेस बन सकता है, लोग उसके लिए पैसे दे सकते हैं, हां एकबार आईडिया आ जाये तो उसे वैलिडेट कराने के लिए आप लोगों को जरुर पूछ सकते हैं. 


 नौकरी जाने का डर, कंपनी/बॉस से परेशान या कोई और फ्रस्टेश


जब कोई दोस्त झुझलाहट में मुझे कॉल करता है और कहता है, यार मुझे बिज़नस शुरू करना है, अब काम नहीं हो सकता है इस कंपनी में, बॉस से बिलकुल नहीं बन रही है. एक बात तो बिलकुल समझ में आती है कि ऐसे मौकों पर हम सबके साथ यही लगता है कि इससे बेहतर तो मै अपने काम से कमा सकता हूं, लेकिन क्या इस मोमेंट को हमें स्टार्टअप शुरू करने के लिए यूज करना चाहिए तो उत्तर है, नहीं. 


ऐसे मौके आपके लिए बिज़नस में आने के कारण या उसे स्पीड तो दे सकते हैं लेकिन इंस्पिरेशन नहीं बन सकते हैं, क्यूंकि गुस्से में किया गया फैसला आपको जॉब तो छुडवा सकता हैं लेकिन बिज़नस आईडिया नहीं दे सकता है, और तो और, आप ज्यादा परेशान हो जायेंगे. जॉब से बिज़नस में आना एक गहन प्लानिंग का विषय है, अपने किसी मेंटर और दोस्त के साथ बैठकर इसे प्लान करें, और ठन्डे दिमाग से सोचकर फैसला लें.     


बिज़नेस है, कोई जादू नहीं है, जो पलक झपकते कबूतर बन जायेगा


बिलकुल, बस यही गलती करते हैं हम लोग, बिज़नस शुरू करने से पहले, दिमाग में प्रॉफिट कैलकुलेट कर लेते हैं, सब सही सही लगता है, लेकिन जब बिज़नस शुरू होता है तो मामला उल्टा पड़ जाता है. बिज़नस बहुत समय, पैसा, पेशेंस और स्किल्स मांगता है. कहते हैं अगर आपके पास 5 साल की प्लानिग नहीं है तो बिज़नस में 5 मिनट भी मत लगाइए. अपने बिज़नस को समय दीजिये, अपने ऊपर भरोसा रखिये, खूब मेहनत करिए, जरुरत से ज्यादा अवास्तविक उम्मीद आपको परेशान कर देगी. क्यूंकि जब हम अपने हिसाब से सोचते हैं तो अक्सर वही सोचते हैं जो सब अच्छा अच्छा लगे, लेकिन बिज़नस तो एक रोलर कोस्टर वाली जिंदगी है, उसके लिये आपको तैयार होना पड़ेगा, सही मेंटर रखने पड़ेंगे. 


तो बिज़नस में जरुर आइये, अपने आपको एक मौका जरुर दीजिये, सपनों को जीने की कोशिश कीजिये, लेकिन तैयारी में कोई कमी मत रखिये.



नोटः लेखक Skilling You के संस्‍थापक और सीईओ हैं, प्रकाशित विचार उनके निजी हैं.


ये भी पढ़ें


Business Startup Classroom: अगर कुछ सालों तक ये लाइफ जीने के लिए तैयार हैं तो ही स्टार्टअप में आइये


Business Startup Classroom: आपके स्टार्टअप के लिए सही इन्वेस्टर कौन है? जानें इसका जवाब


Business Startup Classroom: फंडिंग के लिए पिच डेक कैसे तैयार करें


Business Startup Classroom: लीडरशिप में ये गलतियां बिजनेस डूबा देती हैं, बचें इनसे


Business Startup Classroom: आपका नेटवर्क ही आपकी नेटवर्थ, जानें क्या हैं नेटवर्किंग स्किल्स फॉर फाउंडर्स


Business Startup Classroom: ट्रेडमार्क को समझें, अपनी कंपनी और प्रोडक्ट को प्रोटेक्ट करें


Business Startup Classroom: आपके स्टार्टअप के लिए सही बिजनेस एंटिटी क्या होनी चाहिए, समझें यहां


Business Startup Classroom: जरूरी कॉमन वर्ड्स जो स्टार्टअप में इस्तेमाल होते हैं और आपको जानने चाहिए


Business Startup Classroom: स्टार्टअप फाउंडर्स खुद को Motivated कैसे रखें


Business Startup Classroom: क्या आपका आइडिया लोगों की जरुरत है? स्टार्टअप्स क्यों रखें इस बात पर फोकस


Business Startup Classroom: स्टार्टअप्स के लिए बूटस्ट्रैपिंग की क्या है अहमियत, कैसे उठा सकते हैं फायदा- जानें


Startup Classroom: स्टार्टअप के लिए अच्छी टीम का चुनाव कैसे करें, यहां जानिए काम के टिप्स


Startup Classroom: स्‍टार्टअप्‍स की सफलता में इन्‍क्‍यूबेशन सेंटर की होती है अहम भूमिका, कैसे करें इनका चयन-जानें


Startup Classroom: सफल स्‍टार्टअप के लिए जरूरी है बेहतर पार्टनर, समझें कैसे करें सही को-फाउंडर का चयन


Startup Classroom: बिजनेस शुरू करने से पहले सीख लेंगे ये स्किल तो स्टार्टअप हो जाएगा कामयाब


Business Startup Classroom: जानें क्‍या है बीटा टेस्टिंग जो स्टार्टअप्स के लिए करती है नींव का काम


Business Startup Classroom: आपको भी चाहिए अपने स्टार्टअप के लिए फंडिंग? यहां एक्सपर्ट से जानें काम के टिप्स


Business Startup Classroom: स्टार्टअप शुरू करने के ये हैं मूल मंत्र, कामयाबी की उड़ान में होती है इनकी बड़ी भूमिका