Business Startup Classroom: हर स्टार्टअप फाउंडर की सबसे बड़ी उपलब्धि होती है कि वो सही टाइम पर सही अमाउंट में अपने स्टार्टअप के लिए फंड ले आये, लेकिन सवाल ये है कि क्या हमें हर किसी इन्वेस्टर से फंड लेना चाहिए, या यूं कहें कि क्या हर इन्वेस्टर या इन्वेस्टमेंट फर्म आपके स्टार्टअप के लिए सही है?
तो इसका जवाब है नहीं-
जिस तरह से एक इन्वेस्टर के लिए सही स्टार्टअप का चुनाव करना बेहद जरूरी होता है, वैसे ही एक फाउंडर के लिए सही इन्वेस्टर का चुनाव करना भी उतना ही जरूरी होता है. तो चलिए, इस आर्टिकल में ये जानने की कोशिश करते हैं कि आपके स्टार्टअप के लिए सही इन्वेस्टर कौन हो सकता है.
इंडस्ट्री की समझ
याद रखें आपको केवल पैसे ही नहीं चाहिए, बल्कि फंडिंग के साथ साथ अगर आपके इन्वेस्टर को आपके इंडस्ट्री की समझ है तो ये सोने पर सुहागा मोमेंट है. जब भी आप इन्वेस्टर खोजें तो ये जरूर देखें कि उन्हें आपकी इंडस्ट्री की कितनी समझ है, उनका पुराना अनुभव कहां-कहां रहा है, क्या उन्हें इंडस्ट्री में होने वाले पिछले बदलाव, आने वाले बदलाव और रोजाना बेसिस पर हो रहे चेंजेस की जानकारी और समझ है. इन सब बातों से केवल आपको एक इन्वेस्टर ही नहीं, एक मेंटर भी मिल सकता है, स्टार्टअप की जर्नी में सब कुछ अकेले पॉसिबल नहीं है, आपको समय समय पर जरूरी राय की जरूरत पड़ती है, ऐसे में अगर वो मेंटरशिप आपके इन्वेस्टर से मिल रही है तो आप एक सॉलिड टीम बन जायेंगे जो समय रहते सभी समस्याओं और संभावनाओं को समझ कर अपने स्टार्टअप को एक नई ऊंचाई दे सकते हैं.
मैनेजमेंट की समझ
स्टार्टअप में रोजाना बेसिस पर कुछ न कुछ ऐसा होता रहता है जिसे आप कई बार कर पाते हैं और कई बार फंस जाते हैं. एक स्टार्टअप को सही से फंक्शन करने के लिए टीम मैनेजमेंट, क्राइसिस मैनेजमेंट, हायरिंग, स्ट्रेटेजिक फैसले, फंड्स प्लानिंग की जरूरत पड़ती है. ऐसे में अगर आपके इन्वेस्टर को खुद कॉर्पोरेट अनुभव है, स्टार्टअप चलाने, सफल करने, उसे प्रॉफिट करके बेचने का अनुभव है तो आपके लिए यह एक प्लस पॉइंट है, क्यूंकि ये स्किल्स अनमोल होती हैं, जिसे किसी फंड से नहीं सीखा जा सकता है, जो एक अनुभव से ही मिलता है, इस तरह का अनुभव मिलना आपके रास्ते में आने वाली समस्याओं को आसानी से पार करने में बहुत मददगार हो सकती हैं.
नेटवर्क या कम्यूनिटी एक्सेस
स्टार्टअप को बड़ा करने के लिए समय समय पर फंडिंग या नेटवर्क की जरूरत पड़ती है, ऐसे बहुत से काम बहुत आसानी से हो सकते हैं, जब आपके इन्वेस्टर के पास एक सही नेटवर्क है. जिसमे बड़ी कॉर्पोरेट डील, लीगल इश्यूज, फंडिंग, सरकारी तंत्र, मार्केटिंग जैसी बहुत सी चीजें शामिल हैं. फंडिंग के समय पर अपने इन्वेस्टर के नेटवर्क के बारे में जरूर जानने की कोशिश करें. जितना बड़ा नेटवर्क होगा उतना ही बड़ा ऑप्शन होगा आपको अपने बिज़नस को बड़ा करने के लिए.
सपोर्टिंग नेचर
स्टार्टअप में सब कुछ वैसे ही नहीं होता है जैसे पीपीटी या एक्सेल शीट में दिखाया जाता है, बहुत ही रोलर कोस्टर वाली लाइफ होती है, तभी आपने देखा या कहीं न कहीं ये जरूर पढ़ा होगा की महज 5 प्रतिशत स्टार्टअप ही अपना दुसरा साल देख पाते हैं. एक फाउंडर की बहुत सी ऐसी समस्याएं होती हैं, जो वो अपने एम्प्लॉई से शेयर नहीं कर पाता है, ऐसे में अगर आपको एक ऐसा इन्वेस्टर मिल जाये जो केवल आपको फंडिंग सपोर्ट ही न दे बल्कि आपके साथ तब भी खड़ा रहे जब चीजें ठीक ना चल रही हों तो आपकी लाइफ थोड़ी आसान जरूर हो जाएगी. याद रखिये, एक फाउंडर किन किन प्रॉब्लम से गुजरता है ये बस एक फाउंडर ही ज्यादा अच्छे तरीके से समझ सकता है.
उनके पिछले इन्वेस्टमेंट के बारे में जरूर जानें
ये उतना ही अहम् है जितना उनसे पैसे लेना, किसी के पिछले इन्वेस्टमेंट से आप बहुत कुछ जान सकते हैं, किसी तरह की कंपनी में वो इन्वेस्ट कर रहे हैं, क्या क्या सपोर्ट दिया है. अगर आपके इन्वेस्टर या इन्वेस्टमेंट फर्म को आपके इंडस्ट्री में पैसे लगाने का अनुभव है तो आप बेहतर सपोर्ट की उम्मीद कर सकते हैं, जितना लंबा अनुभव उतना ही बेहतर सपोर्ट की उम्मीद.
आखिर में एक जरूरी बात है कि आप इन्वेस्टर, इन्वेस्टमेंट फर्म ही नहीं खोजें बल्कि एक ऐसी संस्था या इंडिविजुअल खोजें जो आपके स्टार्टअप के सफ़र में आपका साथी बन सके, आपका मेंटर हो सके और आपको फंडिंग सपोर्ट के साथ साथ मेंटल सपोर्ट भी दे सके.
ये भी पढ़ें
नोटः लेखक Skilling You के संस्थापक और सीईओ हैं, प्रकाशित विचार उनके निजी हैं.
ये भी पढ़ें-
Business Startup Classroom: फंडिंग के लिए पिच डेक कैसे तैयार करें
Business Startup Classroom: लीडरशिप में ये गलतियां बिजनेस डूबा देती हैं, बचें इनसे
Business Startup Classroom: ट्रेडमार्क को समझें, अपनी कंपनी और प्रोडक्ट को प्रोटेक्ट करें
Business Startup Classroom: आपके स्टार्टअप के लिए सही बिजनेस एंटिटी क्या होनी चाहिए, समझें यहां
Business Startup Classroom: जरूरी कॉमन वर्ड्स जो स्टार्टअप में इस्तेमाल होते हैं और आपको जानने चाहिए
Business Startup Classroom: स्टार्टअप फाउंडर्स खुद को Motivated कैसे रखें
Startup Classroom: स्टार्टअप के लिए अच्छी टीम का चुनाव कैसे करें, यहां जानिए काम के टिप्स
Startup Classroom: बिजनेस शुरू करने से पहले सीख लेंगे ये स्किल तो स्टार्टअप हो जाएगा कामयाब
Business Startup Classroom: जानें क्या है बीटा टेस्टिंग जो स्टार्टअप्स के लिए करती है नींव का काम