(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gold-Diamond Jewellery In EMI: शादी-विवाह में EMI पर खरीद सकते हैं सोने के गहने, जानें क्या है इन ज्वेलरी हाउस की स्कीम
Buy Jewellery In EMI: सोने के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में सोने या डायमंड की ज्वेलरी ईएमआई के खरीदने का अच्छा अवसर कई ज्वेलर्स प्रदान कर रहे हैं इससे कस्टमर्स के जेब पर एक बार में बोझ नहीं पड़ता है.
Buy Gold-Diamond Jewellery In EMI: शादियों के सीजन की शुरुआत हो चुकी है. और आपके घर में या रिश्तेदार में किसी की शादी है और आप तोहफे में सोने या डायमंड की ज्वेलरी देने की सोच रहे है तो महंगा सोना आपका बजट बिगाड़ रहा होगा. लेकिन जैसे घर या कार या फिर दूसरे कंज्यूमर ड्यूरेबल्स गुड्स आप ईएमआई में खरीदते रहे हैं ठीक उसी प्रकार आप सोने या डायमंड की ज्वेलरी भी ईएमआई में भुगतान कर इस शादियों के सीजन में आप खरीद सकते हैं.
ईएमआई के फायदे
सोने या डायमंड की ज्वेलरी ईएमआई में खरीदने की कई फायदे हैं. वैसे ही सोने के दाम आसमान पर हैं. बुधवार 29 नवंबर, 2022 को सोना 52,478 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. अगर आप सोने की ज्वेलरी ईएमआई में खरीदने की प्लानिंग करते हैं तो पूरा भुगतान एक बार में नहीं करना होगा. बल्कि 6 से 9 महीनों में आप ईएमआई के जरिए भुगतान कर सकते हैं. और ईएमआई के भुगतान करने के दौरान सोना महंगा भी हो जाए तो डबल रेट गोल्ड प्रोटेक्शन (DGRP) के चलते आपकी जेब पर इसका असर नहीं पड़ता है. हालांकि सोने डायमंड की ज्वेलरी खरीदने के लिए आपको 10 से लेकर 20 फीसदी रकम डाउन पेमेंट के तौर पर भुगतान करना होगा.
यहां मिल रहा ईएमआई पर ज्वैलरी
ज्वेलर्स तो देश में कई हैं लेकिन सभी ईएमआई पर सोने या डायमंड के ज्वेलरी नहीं बेचते हैं. आप ईएमआई पर सोना की ज्वेलरी या डायमंड खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कल्याण ज्वेलर्स का Candere आपको ये विकल्प उपलब्ध कराता है. इसके अलावा Melorra से भी आप ईएमआई में ज्वेलरी की खरीदारी कर सकते हैं. इन दो कंपनियों के अलावा Augmont से भी सोने की ज्वेलरी की खरीदारी ईएमआई के जरिए की जा सकती है. Orra से भी आप डायमंड ज्वेलरी ईएमआई के जरिए खरीद सकते हैं.
कैसे करें खरीदारी
Melorra के मुताबिक कंपनी कस्टमर्स को ईएमआई ऑप्शन के तहत ज्वेलरी खरीदने का विकल्प देता है. 10,000 से लेकर 10 लाख रुपये की ज्वेलरी ईएमआई के जरिए खरीदी जा सकती है. कस्टमर्स 6 महीने, 9 महीने और 12 महीने की ईएमआई की अवधि का चुनाव कर सकते हैं. पहली ईएमआई का भुगतान डाउन पेमेंट करना होगा और बाद से ईसीएस के जरिए बैंक खाते से पैसे कटते रहते हैं. Melorra ने इसके लिए फाइनैंशियल कंपनियों के साथ टाईअप किया हुआ है. ईएमआई की सुविधा पाने वाले कस्टमर्स को पैन, आधार, पते का प्रूफ के साथ इनकम प्रूफ से जुड़ी कॉपी जमा कराना होता है. Melorra के मुताबिक भुगतान की चिंता को छोड़ ईएमआई के जरिए कस्टमर्स आसानी से ज्वेलरी खरीद सकते हैं और आसान ईएमआई ऑप्शन कस्टमर्स को बेहतर शॉपिंग अनुभव के साथ वैल्यू प्रदान करता है.
कल्याण जवेलर्स का Candere से भी ईएमआई सोने और डायमंड की ज्वेलरी खरीदी जा सकती है. जिसमें आकर्षक डबल रेट गोल्ड प्रोटेक्शन (DGRP) प्लान के साथ पेमेंट ऑप्शन उपलब्ध है. सोने के लिए 2 से 6 और डायमंड ज्वेलरी के लिए 2 से 12 महीने के पेमेंट का विकल्प उपलब्ध है. जीरो प्रोसेसिंग फीस के साथ केवल 10 फीसदी भुगतान कर आप ज्वेलरी के मालिक बन सकते हैं. Candere के अलावा Augmont से भी ईएमआई विकल्प के तहत आप सोने की ज्वेलरी खरीद सकते हैं. इसके लिए बुकिंग के तौर पर 20 फीसदी रकम का भुगतान करना होता है. बाकी बचे रकम को 3, 6 या नौ ईएमआई में भुगतान करना होता है. और पेमेंट का भुगतान हो जाने के बाद कस्टमर के ज्वेलरी डिलिवर कर दी जाती है. सोने के दामों में उतार चढ़ाव का भी खरीदारी पर कोई असर नहीं पड़ता है.
ये भी पढ़ें