Buy Now Pay Later Service: बदलते समय के साथ शॉपिंग के तरीकों में भी बहुत बड़े बदलाव आए हैं. आजकल लोग बिना पैसों होते हुए भी क्रेडिट कार्ड और बाय नाउ और पे लेटर (Buy Now Pay Later) फैसिलिटी के जरिए शॉपिंग कर सकते हैं. Buy Now Pay Later ऑप्शन की सुविधा कई बड़ी ई-कॉमर्स साइट्स (E-Commerce Sites) के जरिए दी जा रही है. फ्लिपकार्ट (Flipkart), एमजॉन (Amazon) आदि कई बड़ी कंपनी यह सुविधा अपने ग्राहकों को दे रही है. इस कारण BNPL का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ रहा है. लोग खाते खाली होने के बाद भी आसानी से शॉपिंग कर पाते हैं और बाद में उन पैसों को किस्त में चुकाते हैं. अगर आप भी इस सुविधा का इस्तेमाल करने का सोच रहे हैं तो हम आपको बताते हैं कि इससे आपको क्या फायदे और नुकसान हो सकते हैं. किन लोगों को इस सुविधा का इस्तेमाल करना चाहिए-
एक तरह का लोन है BNPL
बता दें Buy Now Pay Later एक तरह का लोन ही है जो छोटी अवधि के लिए दिया जाता है. ई-कॉमर्स कंपनियां और फाइनेंस कंपनियां के बीच इस तरह की सुविधा के लिए साझेदारी होती है. अगर आपके पास फिलहाल पैसे नहीं हैं और आपको शॉपिंग करनी है तो आप बाय नाउ पे लेटर का इस्तेमाल करके शॉपिंग कर सकते हैं. इसके बाद ग्राहक को कंपनी 14 से 20 दिन का वक्त देती है ताकी वह शॉपिंग के बिल का पेमेंट ग्राहक को करना होता है. इस टाइम पीरियड में आपको किसी तरह ब्याज नहीं देना होगा. निर्धारित समय के बाद आपको ब्याज देना पड़ सकता है.
BNPL यूज करने के फायदे
BPNL एक तरह की क्रेडिट फैसिलिटी है जो क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की तरह ही होती है लेकिन यह क्रेडिट कार्ड के मुकाबले सस्ता होता है. इसके साथ ही आपको इसके बिल पेमेंट और ईएमआई ऑप्शन भी मिलता है. अगर आप कोई महंगी चीज खरीद रहें हैं तो आप उसका बिल किस्तों में चुका सकते हैं. आप इस सुविधा का इस्तेमाल ट्रैवल टिकट बुकिंग (Travel Ticket Booking), होटल बुकिंग (Hotel Booking) ऑनलाइन शॉपिंग, राइड बुकिंग (Ride Booking), ऑनलाइन फूड डिलीवरी (Online Food Delivery) आदि कई तरह के कामों के लिए यूज कर सकते हैं.
BNPL यूज करते वक्त रखें इस बात का ख्याल
कोरोना महामारी के बाद से BNPL जैसी फैसिलिटी का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ा है. लोग आजकल इस सुविधा बहुत करने लगे हैं, लेकिन इसे यूज करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि यह एक तरह का लोन ही है. अगर आप दिए गए समय सीमा के दौरान अगर आप बिल का पेमेंट नहीं करते हैं तो आपको इसका भारी ब्याज चुकाना पड़ सकता है. बढ़ते ब्याज के कारण आप बाद में कर्ज के जाल में भी फंस सकते हैं. ऐसे में इस तरह की सुविधा का इस्तेमाल सोच समझकर ही करना चाहिए.
ये भी पढ़ें-
Loan Costly: PNB के कस्टमर्स पर बढ़ने वाला है लोन का बोझ! बैंक ने बढ़ाया MCLR रेट, जानिए डिटेल्स
महंगाई से बड़ी राहत! 100 रुपये तक सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानिए नए रेट्स