Best Time To Buy Property: क्या आप सपनों का आशियाना खरीदने की सोच रहे हैं तो इस प्लान को अंजाम देने में कतई देरी ना करें. नए साल 2022 में ना केवल आपके लिये आशियाना खरीदना महंगा हो सकता है बल्कि होमलोन लेने पर महंगी ईएमआई भी चुकानी पड़ सकती है. दरअसल नए साल में माना जा रहा कि प्रॉपर्टी की कीमतों में उछाल आ सकती है. 


प्रॉपर्टी की कीमतें में 5 फीसदी की उछाल संभव


दरअसल रियल एस्टेट डेवलपर्स के लिये घर बनाने की लागत बढ़ गई है. स्टील, सीमेंट और दूसरे कच्चे माल के महंगे होने के चलते घर बनाने की लागत बढ़ गई है इसलिये 2022 में प्रॉपर्टी की कीमतों में उछाल आ सकती है. अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के चलते भी प्रॉपर्टी की मांग बढ़ने की उम्मीद की जा रही है. प्रॉपर्टी कंसलटेंट Knight Frank ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 2022 में प्रॉपर्टी की कीमतों में 5 फीसदी की तेजी आ सकती है. 


महंगी होगी ईएमआई 


दूसरी तरफ महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि सस्ते कर्ज का दौर 2022 में खत्म हो सकता है. दरअसल खाने पीने की चीजों, कॉमौडिटी, ईंधन और दूसरी जरुरी चीजों के दामों में बढ़ोतरी के चलते महंगाई बढ़ी है. नवंबर महीने में होलसोल महंगाई दर का आंकड़े 14 फीसदी के ऊपर जा चुका है. ऐसे में मॉनिटरी फैसले के जरिये महंगाई पर अंकुश लगाने के लिये आरबीआई नए साल में रेपो रेट बढ़ा सकती है. ऐसे में होमलोन महंगा हो सकता है. इसलिये प्रपर्टी की कीमतों में उछाल और होमलोन के महंगे होने से पहले आप प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान अभी से कर लें. 


कौन दे रहा सस्ता होम लोन


आपको बताते हैं कौन बैंक दे रहा है सस्ता होम लोन. हाउसिंग पाइनैंस कंपनी एचडीएफसी 6.70 फीसदी के दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है. एसबीआई 6.65 फीसदी के दर से होमलोन दे रहा है. वहीं एलआईसी हाउसिंग फाइनैंस 6.66 फीसदी के दर से होम लोन दे रहा है. आईसीआईसीआई बैंक का होमलोन 6.70 फीसदी के रेट पर मिल रहा है.