नई दिल्लीः जीएसटी लागू होने से पहले कार कंपनियां ढेरों ऑफर दे रही हैं लेकिन क्यों ? आखिर ग्राहकों को जीएसटी लागू होने से पहले कार खरीदने में ज्यादा फायदा है या जीएसटी आने के बाद. एबीपी न्यूज ने इस बात की पड़ताल दिल्ली से मुंबई तक की है और यहां आपको इसका सही जवाब मिल जाएगा.
GST से पहले कारों पर मिल रहे ऑफर इस तरह हैं-
इंश्योरेंस फ्री
एक्सेसरीज फ्री
कैश ऑफर
25 हजार से 2.5 लाख तक की छूट
जीएसटी लागू होने से पहले कारों पर जबरदस्त ऑफर हैं. यहां तक कि जीएसटी से पहले होंडा सिटी दिल्ली में खरीदेंगे और अगर जीएसटी के बाद कार सस्ती हुई तो इस फर्क की रकम वापस लेनी चाहिए. कार डीलर भी इस बात को कह रहे हैं कि सबको मालूम है कि जीएसटी के बाद कार सस्ती हो रही है. इस महीने गाड़ी उठाइए और अगर जीएसटी के बाद की कीमत में डिफरेंस है तो बेनिफिट ग्राहक को पास ऑन कर दिया जाएगा जब टैक्स का ऐलान हो जाएगा.
देखिए मई के मुकाबले जून महीने में कार की बिक्री देश में 12 से 15 फीसदी बढ़ गई है
- वहीं ह्युंडई जैसी कंपनी चुंगी टैक्स खत्म होने का ऑफर अभी से देने लगी है. ह्युंडई ग्रैंड आई-10 पर मुंबई में 65 हजार छूट मिल रही है.
- मुंबई मेरे पास ग्रैडं लेने के लिए आते हैं तो ग्रैंड पर 40 हजार की स्कीम के साथ 9 हजार जीएसटी और फीसदी 15 ऑक्ट्रॉय बेनिफिट ग्राहकों को मिल सकता है.
- मुंबई में मोदी मोटर्स की सेल 60 से 70 फीसदी बढ़ गई है. रोजाना 100 की जगह 170 से 180 कार की बुकिंग हो रही है.
दरअसल कार कंपनियां दावा कर रही हैं कि जीएसटी लागू होने के बाद कार के जितने दाम घटेंगे उन्हें पहले ही ऑफर के जरिये ग्राहकों को दिया जा रहा है.. अब आपको बताते हैं कि जीएसटी लागू होने के बाद आखिर कितनी सस्ती होगी आपके सपनों की कार
- छोटी कारों पर फिलहाल 32 से 33 फीसदी टैक्स लगता था और अब 28 फीसदी जीएसटी लगेगा. इसके साथ एक फीसदी सेस लगेगा. मतलब 3 से 4 फीसदी दाम घटेंगे. एक अनुमान के मुताबिक 5 लाख की छोटी कार करीब 13 हजार रुपये सस्ती हो जाएगी.
- बड़ी कार को देखें तो इन पर अभी 55 फीसदी टैक्स लगता था. जीएसटी के बाद सिर्फ 28 फीसदी जीएसटी और 15 फीसदी सेस लगेगा यानी 16 फीसदी की सीधी छूट आपको मिल पाएगी. मतलब 9 लाख की सिडान कार 8 लाख 46 हजार की मिलेगी यानी 54 हजार तक सस्ती होगी.
- सबसे ज्यादा फायदा एसयूवी में है. 55 फीसदी टैक्स अब तक था लेकिन अब 28 फीसदी जीएसटी और 15 फीसदी सेस लगेगा, यानी 30 लाख की मिलने वाली एसयूवी अब 26 लाख 40 हजार की मिलेगी जिससे करीब साढ़े तीन लाख का फायदा मिलेगा.
कारों के सस्ते होने की ये बड़ी तस्वीर है. तो अगर आपको इससे ज्यादा छूट अभी मिल रही हो तो आप कल तक नई कार खरीद सकते हैं वर्ना जीएसटी के बाद तो इतनी कीमतें कम होना तय है.
GST से जुड़ी और जरूरी खबरें यहां आप पढ़ और समझ सकते हैं
ये है GST के बाद महंगे होने वाले सामान की सारी लिस्ट
ये चीजें हो जाएंगी GST के बाद सस्ती: जानें कहां बचेगा आपका पैसा !
GST आने के बाद ऐसे सस्ता हो जाएगा आपका किचन का बजट
GST आने के बाद बिजली नहीं होगी महंगी: ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल
ई-कामर्स, नई कंपनियों के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन 25 जून से होंगे
आएं GST को समझें- पार्ट1: जानिए- मौजूदा कर व्यवस्था-GST में क्या फर्क है?
आएं GST को समझें- पार्ट2: जानें क्या है इनपुट टैक्स क्रेडिट
आएं GST को समझें- पार्ट3: कौन-कौन लोग जीएसटी के दायरे में आएंगे
आएं GST को समझें- पार्ट4: क्या-क्या है जीएसटी से बाहर
GST में कारोबारियों की 3 कैटेगरीः यहां मिलेंगे उनके सारे सवालों के जवाब
GST की ABCD: जीएसटी के आने के बाद कैसे बदलेगी आपकी जिंदगी उससे जुड़ी हर जानकारी सिर्फ एक क्लिक से जान लेंगे आप…यहां