Stock Market Closing: बैंकिंग IT स्टॉक्स में खरीदारी के चलते शानदार तेजी के साथ बाजार बंद, सेंसेक्स ने लगाई 660 अंकों की छलांग
Share Market Update: सेंसेक्स 659 अंकों की उछाल के साथ 59,688 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 174 अंकों की तेजी के साथ 17,798 अंकों पर बंद हुआ है.
Stock Market Closing On 8th September: भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के बंद हुआ है. बैंकिंग और आईटी स्टॉक्स में खरीदारी के चलते बाजार में तेजी रही. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 659 अंकों की उछाल के साथ 59,688 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 174 अंकों की तेजी के साथ 17,798 अंकों पर बंद हुआ है.
सेक्टर का हाल
बैंक निफ्टी में भी शानदार तेजी देखी गई. बैंक निफ्टी के 12 शेयर में 11 शेयर हरे निशान में तो 1 शेयर लाल निशान में बंद हुए. बैंकिंग के अलावा आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, एनर्जी ऑयल एंड गैस सेक्टर में तेजी रही. वहीं मेटल्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फार्मा, के अलावा मीडिया सेक्टर के शेयर में गिरावट देखी गई. मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी तेजी देखी गई. निफ्टी के 50 शेयरों में 37 शेयर हरे निशान बंद हुए तो 13 शेयर लाल निशान में बंद हुए. तो सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में केवल 25 शेयर हरे निशान में बंद हुआ वहीं 5 लाल निशान में बंद हुए हैं.
चढ़ने वाले शेयर्स
बाजार में चढ़ने वाले शेयरों पर नजर डालें तो टेक महिंद्रा 3.23 फीसदी, एक्सिस बैंक 3.22 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 2.57 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.48 फीसदी, भारती एयलटेल 2.28 फीसदी, एसबीआई 2.26 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.22 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.91 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.67 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.47 फीसदी, बजाज फाइनैंस 1.34 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.
गिरने वाले शेयर्स
गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो टाटा स्टील 1.63 फीसदी, एनटीपीसी 0.33 फीसदी, टाइटन कंपनी 0.32 फीसदी, नेस्ले 0.15 फीसदी, पावर ग्रिड 0.09 फीसदी और एचसीएल टेक 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें
Budget 2023-24: वित्त मंत्रालय बजट तैयार करने की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से करेगा शुरू