Diwali 2021: दिवाली से दिवाली के एक साल के दौरान शेयर बाजार ने निवेशकों को अच्छी कमाई का फायदा दिया है तो वहीं कई शेयर ऐसे रहे जिनमें बेहतरीन रिटर्न देखने को मिला है. इसमें सबसे अच्छा प्रदर्शन बैंक निफ्टी का रहा है. आने वाले महीनों में विशेषज्ञों का आंकलन है कि ये करीब 20 फीसदी और चढ़कर 48 हजार के स्तर तक भी पहुंच सकता है. 


बैंक शेयर भागेंगे


इसके अलावा निफ्टी को लेकर बाजार के जानकार अगली दिवाली तक 21000 का लक्ष्य बता रहे हैं. वो ये भी कह रहे हैं कि आगे की रैली में भी बैंकिंग शेयरों का बोलबाला रहेगा. इसके पीछे निचले स्तर पर पहुंच चुकी ब्याज दरों (Interest Rates) और रिजर्व बैंक (RBI) के नीतिगत कदमों को वजह माना जा रहा है. आने वाले दिनों में अगर रिजर्व बैंक का कर्ज पर ब्याज को लेकर यही नरम रुख बरकरार रहा तो बैंकिंग कारोबार से जुड़े शेयरों में अच्छी बढ़त जारी रह सकती है. 


छोटे शेयरों में  बड़ा मुनाफा 
इस साल छोटे-मझोले शेयरों ने दिग्गज कंपनियों की तुलना में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है। मिड और स्मॉलकैप में बहुत ज्यादा तेजी आ चुकी है और इनका वैल्यूएशन महंगा नजर आ रहा है। ऐसे में बाजार के जानकार उन शेयरों में उपरी स्तर से कुछ मुनाफावसूली की भी सलाह दे रहे हैं. 


हालांकि बड़े शेयरों में आगे भी तेजी के पूरे संकेत दिखाई दे रहे हैं. बैंकों में सरकारी क्षेत्र के बैंक और चुनिंदा फार्मा कंपनियों का प्रदर्शन अच्छा रहने का अनुमान है. 


कहां जाएगा बाजार
आने वाले महीनों में बाजार की नजर अब कच्चे तेल की कीमत, उत्तरप्रदेश के चुनाव (Elections) और यूनियन बजट (Union Budget) 2022 पर होगी। कच्चे तेल के दामों में आगे तेजी आई और रिजर्व बैंक की तरफ से ब्याज घटाया जाना शुरू कर दिया गया तो बाजार में दबाव दिख सकता है. 


ये भी पढ़ें


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


Share Market: Paytm के आईपीओ में जुटाई गई रकम का हुआ ये इस्तेमाल तो निवेशक बनेंगे मालामाल


ग्लोबल संकेतों और तिमाही नतीजों के आधार पर बाजार में आएगी तेजी-मंदी, जानें कितना बढ़ेगा Sensex-Nifty?