Car Insurance Add on Covers: कुछ दिन में भारत में मानसून का सीजन (Monsoon Season) शुरू हो जाएगा. बरसात की शुरुआत के साथ ही सड़क पर भरे गड्ढे कई तरह की दुर्घटना का कारण बनते हैं. इस कारण गाड़ियों को इस सीजन में भारी नुकसान होता है. इस कारण रेगुलर कार बीमा पॉलिसी मानसून में होने वाले नुकसान से पॉलिसी होल्डर को पूरी तरह से बचाव नहीं दे पाती है. ऐसे में एक्सपर्ट्स लोगों को ऐड ऑन कवर लेने का सलाह देते हैं. इन ऐड ऑन कवर के जरिए आप कार के इंजन से लेकर विंडशील्ड तक के नुकसान की भरपाई करवा सकते हैं. आइए जानते हैं कि मानसून में आप कौन-कौन से ऐड-ऑन कवरेज ले सकते हैं-


बरसात के सीजन में गाड़ियों को होता है सबसे ज्यादा नुकसान


बरसात के मौसम में सड़क पर गड्ढों में पानी जमा हो जाता है. इस कारण गाड़ियों में भी पानी घुसने के कारण इंजन क्षतिग्रस्त हो जाता है. गाड़ी में इंजन सबसे महंगे पार्ट्स में से एक हैं. इस कारण आपको हजारों रुपये का नुकसान हो सकता है. इससे बचान के लिए आप मानसून सीजन में स्पेशल ऐड ऑन कवर्स लें सकते हैं. हम आपको उन ऐड ऑन कवरेज के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसके जरिए आप हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं.


इन ऐड-ऑन कवर्स के जरिए पाएं ज्यादा सुरक्षा


कार इंश्योरेंस का ऐड ऑन कवर वैकल्पिक है. ऐसे में आप अपनी सुविधा और जरूरतों के हिसाब से इन ऐड ऑन कवर को चुन सकते हैं. इससे आपकी गाड़ी को बरसात के सीजन में ज्यादा सुरक्षा का लाभ मिलेगा. अगर आप बरसात को ध्यान में रखते हुए ऐड ऑन कवर लेने का विचार कर रहे हैं तो ऐसे में इंजन सुरक्षा कवर लेना बहुत आवश्यक है. बारिश के सीजन कार के इंजन में अक्सर पानी चला जाता है. ऐसे में यह खराब हो जाता है. इंजन को बनाने या बदलने पर आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं. ऐसे में इंजन के का ऐड ऑन कवर के जरिए आपकी हजारों रुपये बचा सकते हैं. इसके अलावा आप रोड पर मदद के लिए कवर भी ले सकते हैं.


मानसून के सीजन अक्सर गाड़िया बंद हो जाती है. ऐसे में कई जलभराव की स्थिति आपको इस इंश्योरेंस के जरिए 24x7 सड़क के किनारे सहायता मिल जाएगी. इसके अलावा आप एन ऑन में मानसून सीजन में किसी तरह का नुकसान होने पर Zero-depreciation कवर का भी लाभ ले सकते हैं. इसके अलावा आप इंजन ऑयल, कूलेंट, ब्रेक ऑयल पर होने वाले खर्च के लिए भी ऐड ऑन कवरेज भी आप खरीद सकते हैं. इन सभी कवर्स के जरिए बरसात में आर गाड़ियों पर होने वाले अतिरिक्त खर्च से बच सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


PPF Interest Rate: पीपीएफ खाताधारकों को मिल सकती है खुशखबरी, सरकार ब्याज दर बढ़ाने का ले सकती है निर्णय!