ऑनलाइन एजुकेशन प्रोवाइडर बायजूस ने बुधवार को घोषणा की कि उसने एपिक का अधिग्रहण किया है, जो बच्चों के लिए एक डिजिटल रीडिंग प्लेटफॉर्म है. बायजूस ने ये डील 50 करोड़ डॉलर, भारतीय करेंसी के मुताबिक 3,700 करोड़ रुपये में की है.
बायजूस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि एपिक के सीईओ सुरेन मार्कोसियन और को-फाउंडर केविन डोनह्यू अपनी भूमिका में बने रहेंगे. गौरतलब है कि इससे पहले बायजूस ने एक अरब डॉलर में आकाश एजुकेशनल सर्विसेज का अधिग्रहण किया था.
उत्तरी अमेरिका में 1 अरब डॉलर का निवेश करेगी बायजूस
बायजूस उत्तरी अमेरिकी मार्केट में अपनी स्थिति और मजबूत करने के लिए 1 अरब डॉलर का इंवेस्टमेंट करेगी. बायजूस द्वाका जारी एक बयान में कहा गया है कि वह 12 साल और उससे कम उम्र को बच्चों के लिए किताबें पढ़ने का डिजिटल मंच एपिक का 50 करोड़ डॉलर में अधिग्रहण किया है.
बायजूस से यूजर्स की संख्या दोगुने से ज्यादा हुई है
एपिक के अधिग्रहण से दुनिया भर में एपिक के मौजूदा उपयोगकर्ता आधार के तहत 20 लाख से अधिक शिक्षकों और 5 करोड़ से ज्यादा बच्चों तक पहुंच प्रदान करके बायजू को संयुक्त राज्य में अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी. कंपनी के यूजर्स की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में दोगुने से अधिक हो गई है.
बायजूस के सीईओ ने ये कहा
बायजूस के संस्थापक और सीईओ बायजू रवींद्रन ने एक बयान में कहा है कि,"एपिक के साथ हमारी साझेदारी हमें विश्व स्तर पर बच्चों के लिए आकर्षक और इंटरैक्टिव पढ़ने और सीखने के अनुभव बनाने में सक्षम करेगी. हमारा मिशन जिज्ञासा को बढ़ावा देना और छात्रों को लर्निंग के प्रति इंटरेस्ट पैदा करना है. एपिक और उसके उत्पाद एक ही मिशन से जुड़े हैं इसलिए यह कदम स्वभाविक रूप से सही था. हमारे पास बच्चों के लिए आजीवन सीखने वाले बनने के लिए प्रभावशाली अनुभव सृजित करने का अवसर है."
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI