Byju's-Aakash Deal: एडटेक प्रमुख बायजू'स को आकाश एजुकेशनल सर्विसेज के एक अरब डॉलर के अधिग्रहण सौदे की मंजूरी के लिए 23 सितंबर तक लगभग 2,000 करोड़ रुपये की बची हुई राशि का भुगतान करना होगा. बायजू'स की वित्तवर्ष 21 की वित्तीय रिपोर्ट के अनुसार, "आकाश एजुकेशनल सर्विसेज के अधिग्रहण के समझौते की शर्तों के अनुसार, जून, 2022 में कंपनी द्वारा विक्रेताओं को 1,983 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाना था. इसे 23 सितंबर, 2022 तक स्थगित कर दिया गया है." इसका मतलब है कि बायजू'स के पास आकाश सौदे को पूरा करने के लिए एक हफ्ते का वक्त बचा है.

  


आकाश अधिग्रहण सौदे की 75 फीसदी रकम दे चुका है Byju's


वीसी फर्म ब्लैकस्टोन की आकाश में लगभग 38 फीसदी हिस्सेदारी है और बायजू'स ने आकाश अधिग्रहण राशि का लगभग 75 फीसदी भुगतान किया है. इस बीच, बायजू'स के जल्द ही लगभग 23 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर 500 मिलियन डॉलर (लगभग 3,900 करोड़ रुपये) जुटाने की संभावना है और इस रकम का उपयोग आकाश सौदे में शेष राशि का भुगतान करने के लिए किया जा सकता है.


आकाश सौदे के पेमेंट की डेडलाइन बढ़ाकर की गई 23 सितंबर


बायजू'स ने आकाश एजुकेशनल सर्विसेज का अधिग्रहण किया था. इस डील का 1,983 करोड़ रुपये बायजूस को इस साल जून में पेमेंट करना था. बाद में इस पेमेंट की डेडलाइन बढ़ाकर 23 सितंबर, 2022 कर दी गई थी. कानूनी विशेषज्ञों के अनुसार, बायजू'स ने अगर 23 सितंबर तक आकाश को भुगतान नहीं किया, तो एडटेक प्रमुख को लेनदेन पूरा करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के दरवाजे पर दस्तक देनी होगी. बायजू'स ने घटनाक्रम पर कोई टिप्पणी नहीं की.


बायजू'स ने नतीजों में दिखाया भारी नुकसान


बायजू'स ने वित्तवर्ष 21 में 4,500 करोड़ रुपये के बड़े नुकसान से अधिक राजस्व के रूप में 2,428 करोड़ रुपये दर्ज किए थे.


ये भी पढ़ें-


Vedanta Deal: कहीं वेदांता का प्लान भी US के विस्कोंसिन प्रोजेक्ट की तरह खतरे में तो नहीं रहेगा, जानें क्या है मामला


Cryptocurrency Rate Today: क्रिप्टोकरेंसी बाजार में सुस्ती, बिटकॉइन 20 हजार डॉलर के नीचे-इथेरियम भी टूटी