Byju's Update: एडटेक कंपनी बायजू की मुश्किलें बढ़ने वाली है. केंद्र सरकार ने कंपनी मामलों के मंत्रालय को बायजू के खातों के जांच के आदेश दिए हैं. छह हफ्तों के भीतर जांच की रिपोर्ट सबमिट करने को कहा गया है. इससे पहले खबर आई थी कि एसएफआईओ (Serious Fraud Investigation Office) ने भी बायजू के खिलाफ जांच शुरू कर दी है हालांकि कंपनी ने इसका खंडन किया था. 


ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक बायजू में इस्तीफों की होड़ मची थी. कंपनी के ऑडिटर से लेकर तीन बोर्ड के सदस्यों ने पिछले महीने इस्तीफा दे दिया था. कंपनी के इंटर्नल एसेसमेंट के निष्कर्ष सामने आने के बाद कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय ने बायजू के खातों का जांच का फैसला लिया है. इसके बाद सरकार ये तय करेगी कि एसएफआईओ से भी जांच किये जाने की जरुरत है या नहीं.  


कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय की जांच पर बायजू की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. कंपनी मामलों के मंत्रालय ने भी अब तक कुछ नहीं कहा है. हालांकि इस जांच के चलते बायजू की मुसीबत बढ़ सकती है क्योंकि कंपनी डेट एग्रीमेंट के कुछ शर्तों का उल्लघंन करने के बाद 1.2 बिलियन डॉलर के टर्म लोन की रीस्ट्रक्चरिंग करने के लिए नए सिरे से बातचीत करने की तैयारी मे है.  


पिछले महीने डेलॉएट हास्किंस सेल्स (Deloitte Haskins & Sells ) ने बायजू के फाइनैंशियल स्टेटमेंट देरी से जमा करने के चलते ऑडिटर पद से इस्तीफा दे दिया था.  इसके अलावा Peak XV, Prosus NV और Chan-Zuckerberg Initiative के प्रतिनिधियों ने बायजू के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था. इन इस्तीफों के चलते बायजू की छवि को गहरा धक्का लगा है. 


बायजू वित्तीय संकट से बाहर आने के लिए एक बिलियन डॉलर जुटाने की योजना पर काम कर रही है. पर सबसे ज्यादा कंपनी हाल के दिनों में किए गए छंटनी को लेकर चर्चा मे रही है. पिछले महीने की खबर आई थी कि Byju's एक बार छंटनी (Layoffs) की तैयारी में है. इस छंटनी में करीब 500 से 1,000 फुलटाइम कर्मचारियों के प्रभावित होने का अनुमान है. ग्रोथ ( Growth) की रफ्तार की गति धीमी पड़ने और मैक्रोइकोनॉमिक कंडीशन  हालात के कठिन होने के चलते कंपनी खर्च को कम करना चाह रही है. बीते वर्ष अक्टूबर में भी Byju's ने कहा था कि वो खर्चों में कमी करने के लिए 2500 कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है.


ये भी पढ़ें


Income Tax Return: 11 जुलाई तक फाइल हुए इतने करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न, 9 दिन पहले ही छू लिया ये मील का पत्थर