इनसॉल्वेंसी की प्रक्रिया से गुजर रही एडटेक स्टार्टअप कंपनी बायजूज के ऊपर कर्मचारियों ने 300 करोड़ रुपये से ज्यादा के बकाए का दावा किया है. इससे पहले टैक्स डिपार्टमेंट करीब 850 करोड़ रुपये के टैक्स के बकाए का दावा कर चुका है.
इनसॉल्वेंसी से गुजर रही एडटेक कंपनी
बायजूज एक समय भारत की सबसे वैल्यूएबल स्टार्टअप कंपनी बन गई थी और उसे घरेलू स्टार्टअप जगत का पोस्टरबॉय कहा जा रहा था. बाद में कंपनी वित्तीय संकटों में फंस गई और अब मामला इस हद तक बढ़ गया कि कंपनी के खिलाफ इनसॉल्वेंसी की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इनसॉल्वेंसी की प्रक्रिया के तहत कर्जदाता (बैंक व अन्य वित्तीय संस्थान), वेंडर, कर्मचारी व सरकार की ओर से बकाए के दावे पेश किए जा रहे हैं. कंपनी के ऊपर अरबों के बकाए सामने आ चुके हैं.
इतने बकाए का कर्मचारी कर चुके हैं क्लेम
फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, बायजूज की पैरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न के ऊपर उसके मौजूदा व पूर्व कर्मचारियों के बकाए के दावे का आंकड़ा 300 करोड़ रुपये के पार निकल चुका है. कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रिजॉल्युशन प्रोसेस के तहत अब तक 1,784 कर्मचारियों ने मिलकर 301 करोड़ रुपये के बकाए का दावा पेश किया है. ये बकाए सैलरी से जुड़े हुए हैं.
कुछ कर्मचारियों के 50-50 करोड़ बाकी
रिपोर्ट के अनुसार, दावा करने वाले कर्मचारियों में कई टॉप व मिड लेवल एम्पलॉई शामिल हैं. कई सीनियर एक्जीक्यूटिव ने कंपनी के ऊपर 50 करोड़ रुपये से ज्यादा के दावे किए हैं. वहीं मिड लेवल कर्मचारियों की ओर से 10 से 30 करोड़ रुपये के रेंज में क्लेम आए हैं.
थिंक एंड लर्न को अभी कोर्ट के द्वारा नियुक्त रिजॉल्युशन प्रोफेशनल पंकज श्रीवास्तव के द्वारा ऑपरेट किया जा रहा है. श्रीवास्तव ने इनसॉल्वेंसी की प्रक्रिया के तहत कर्जदाताओं, कर्मचारियों, वेंडरों और सरकार से बकाए के क्लेम पेश करने के लिए कहा है.
अब तक सामने आए 1.5 बिलियन डॉलर से ज्यादा के क्लेम
इससे पहले रॉयटर्स ने एक रिपोर्ट में इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी बोर्ड ऑफ इंडिया के दस्तावेजों के हवाले से बताया था कि कंपनी के ऊपर करीब 850 करोड़ रुपये की टैक्स देनदारी बन रही है. रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार के टैक्स डिपार्टमेंट ने 18.7 मिलियन डॉलर और कर्नाटक के टैक्स डिपार्टमेंट ने 82.3 मिलियन डॉलर के बकाए का दावा किया है. इस तरह टैक्स बकाए का कुल दावा 101 मिलियन डॉलर (भारतीय करेंसी में करीब 850 करोड़ रुपये) का हो जाता है. इनसॉल्वेंसी प्रक्रिया के तहत अब तक कंपनी के ऊपर 1.5 बिलियन डॉलर से ज्यादा के बकाए के दावे सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें: बायजूज पर 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा का टैक्स बकाया, इनसॉल्वेंसी प्रोसेस में सामने आए इतने क्लेम