एडटेक सेक्टर की स्टार्टअप कंपनी Byju's इन दिनों अभूतपूर्व संकट में फंसी हुई है. कर्ज संकट से जूझ रही कंपनी की मुसीबतों का पहाड़ लगातार बड़ा होता जा रहा है. कंपनी के ऊपर हजारों करोड़ रुपये की देनदारी है. कंपनी के खिलाफ इनसॉल्वेंसी की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है. इस बीच कंपनी के फाउंडर बायजू रवींद्रन ने कर्मचारियों से माफी मांगी है.
बायजू रवींद्रन ने अपनी कंपनी के कर्मचारियों और साथ में जुड़े शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि वह उन सभी से माफी चाहते हैं. रवींद्रन ने कहा कि कंपनी कर्मचारियों को उनके काम के बदले पैसे (सैलरी) देने में सक्षम नहीं हो पाई, जिसके चलते उन्हें (कर्मचारियों को) परेशानियां उठानी पड़ीं. इस कारण वह सभी कर्मचारियों से माफी चाहते हैं.
मुश्किल हालात में जुटाए पैसे
रवींद्रन ने माफी मांगने के साथ ही कंपनी के सभी कर्मचारियों को भरोसा दिलाने का भी प्रयास किया. उन्होंने कहा कि सारी परिस्थितियां खिलाफ हो जाने के बाद भी वह कुछ पैसे जुटाने में सफल रहे हैं. जल्दी ही कर्मचारियों को भुगतान मिलने वाला है. हालांकि कर्मचारियों को अभी उनका पूरा बकाया नहीं मिल पाएगा. रवींद्रन ने कर्मचारियों से कहा है कि जल्दी ही उनकी परेशानियों का अंत होने वाला है.
वीकेंड तक पेमेंट का दिया भरोसा
बायजू रवींद्रन ने कहा- यह (भुगतान) ज्यादा नहीं होगा, लेकिन आपमें से हर किसी को इस वीकेंड तक कुछ न कुछ पेमेंट मिलेगा. आप जो डिजर्व करते हैं, यह उसके आस-पास भी नहीं है, लेकिन अभी मैं इससे ज्यादा दे भी नहीं सकता हूं. मैं आपसे वादा करता हूं, जिस दिन कंपनी का कंट्रोल वापस हमारे पास आएगा, आपको आपके उचित शेयर से ज्यादा मिलेगा. उन्होंने कहा कि मुश्किल समय में कंपनी और विद्यार्थियों के साथ खड़े रहने वाले शिक्षकों को रिकॉग्नाइज किया जाएगा. उन्होंने कंपनी के शिक्षकों से कहा कि वे विद्यार्थियों को पढ़ाना बंद न करें. यह अपील वह फाउंडर होने के नाते नहीं बल्कि साथी शिक्षक होने के नाते कर रहे हैं.
300 करोड़ रुपये से ज्यादा बकाया
इनसॉल्वेंसी की प्रक्रिया से गुजर रही कंपनी के ऊपर उसके कर्मचारियों के 300 करोड़ रुपये से ज्यादा बकाया हैं. बायजूज की पैरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न के ऊपर इनसॉल्वेंसी प्रक्रिया के तहत उसके मौजूदा व पूर्व कर्मचारियों के बकाए के दावे का आंकड़ा 300 करोड़ रुपये के पार निकल चुका है. करीब 1,800 कर्मचारियों ने मिलकर 301 करोड़ रुपये के बकाए का दावा पेश किया है. कई सीनियर एक्जीक्यूटिव ने कंपनी के ऊपर 50 करोड़ रुपये से ज्यादा के दावे किए हैं. वहीं मिड लेवल कर्मचारियों की ओर से 10 से 30 करोड़ रुपये के रेंज में क्लेम आए हैं.
ये भी पढ़ें: 300 करोड़ रुपये के पार निकला बायजू के ऊपर कर्मचारियों का बकाया, इनसॉल्वेंसी में सामने आए क्लेम