(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Byju's एक और अधिग्रहण की तैयारी में, Toppr को 15 करोड़ डॉलर में खरीद सकती है
Toppr और Byju's का सौदा पूरा हो गया तो डिजिटल एजुकेशन में इसे एक बड़ा कदम माना जा सकता है क्योंकि Toppr खुद इसकी एक कंपीटिटर कंपनी है. इस अधिग्रहण से Byju's को Toppr का बड़ा सब्सक्राइबर बेस मिल जाएगा.
देश की सबसे बड़ी एड-टेक कंपनी Byju's अपनी कंपीटिटर कंपनी Toppr का जल्द ही अधिग्रहण कर सकती है. यह सौदा 15 करोड़ डॉलर का हो सकता है. ऑनलाइन एजुकेशन मार्केट में बढ़ी मांग की बदौलत Byju's लगातार अपने कारोबार का विस्तार कर रही है. Toppr का अधिग्रहण इसके विस्तार का एक और दांव होगा.
Byju's की कंपीटिटर कंपनी है Toppr
अगर Toppr और Byju's का सौदा पूरा हो गया तो डिजिटल एजुकेशन में इसे एक बड़ा कदम माना जा सकता है क्योंकि Toppr खुद इसकी एक कंपीटिटर कंपनी है. इस अधिग्रहण से Byju's को Toppr का बड़ा सब्सक्राइव बेस मिल जाएगा. इससे Toppr का एक बड़ा डेटा भी मिल जाएगा, जो इसे और भी नए प्रोडक्ट लॉन्च करने में मददगार साबित होगा. जानकारों का कहना है एड-टेक मार्केट में जिसके पास बड़ा डेटा होगा वह इस मार्केट के नए ट्रेंड को जल्द पकड़ कर उसके आधार पर आगे विस्तार कर पाएगा. इससे उसके मार्केट में और मजबूती आएगी.
पिछले साल Byju's ने व्हाइट हैट जूनियर को 30 करोड़ डॉलर में खरीदा था
मुंबई स्थित Toppr टेस्ट प्री-प्रेशन के मार्केट में लीडर सर्विस प्रोवाइडर है. Toppr का दावा है कि उसके साढ़े तीन करोड़ मंथली सब्सक्राइवर हैं. Byju's में निवेशकों ने काफी फंडिंग की है. खबर है कि यह आकाश एजुकेशनल सर्विसेज का अधिग्रहण कर सकती है. Byju's एक अरब डॉलर में यह सौदा कर सकती है. पिछले साल Byju's ने व्हाइट हैट जूनियर को 30 करोड़ डॉलर में खरीदा था. पिछले साल ही निवेशकों ने Byju's में 1 अरब डॉलर का निवेश किया था. इससे इसकी वैल्यूएशन बढ़ कर 11 अरब डॉलर पहुंच गई है. कंपनी ने अब तक 2 अरब डॉलर की पूंजी जुटाई है. पिछले तीन साल में कंपनी का रेवेन्यू 125 फीसदी बढ़ कर 400 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज RBI डायरेक्टर्स की बैठक को संबोधित करेंगी, बजट के बाद अहम है मीटिंग
Loan Repayment Tips: क्या बढ़ता जा रहा है आप पर लोन का बोझ? आजमाएं ये टिप्स, चुकाना हो जाएगा आसान