Byju's Layoff: देश की सबसे बड़ी एडटेक (Edtech) कंपनी Byju's एक बार छंटनी (Layoffs) की तैयारी मे है. इस बार कंपनी की छंटनी में 500 से 1,000 फुलटाइम कर्मचारियों के प्रभावित होने का अनुमान है. ग्रोथ ( Growth) की रफ्तार की गति धीमी पड़ने और कठिन मैक्रोइकोनॉमिक कंडीशन ( Macreoeconomic Condition) के चलते  कंपनी अपने खर्चों में कमी करने की जुगत में है. जिसके चलते सभी टीम से छंटनी किए जाने के आसार हैं. 


इकोनॉमिक टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक इस नए छंटनी के दौर में मार्केटिंग, सेल्स, बिजनेस डेवलपमेंट, के अलावा प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी फंक्शन में इस छंटनी का असर देखने को मिल सकता है. छंटनी का प्रभाव कंपनी की सब्सिडियरी Whitehat Jr. में भी देखने को मिल सकता है. 


ए़डटेक सेक्टर की स्टार्टअप कंपनी Byju's 1.2 बिलियन डॉलर के टर्म लोन को लेकर अपने कर्जदाताओं के साथ विवादों में घिरा है. हाल ही में कई कॉंट्रैक्ट पर काम करने वाले कर्मचारी प्रभावित हुए हैं. जिसमें ऑन-ग्राउंड सेल्स टीम के अलावा थर्ड पार्टी स्टाफर्स जैसे रैंडस्टैड चैनलप्ले शामिल है.  


पिछले साल अक्टूबर में भी Byju's ने कहा था कि वो खर्चों में कमी करने के लिए 2500 कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है. फरवरी में भी खबर आई थी कि 1,000 कर्मचारियों की छंटनी की गई है जिसमें सीनियर वाइस प्रेसीडेंट पद पर बैठे लोग भी शामिल थे जो 1 करोड़ रुपये तक सैलेरी पा रहे थे. Byju's बीते कई महीनों से खर्चों में कमी करने के लिए छंटनी कर रहा है जिससे ऑपरेशन को स्ट्रीमलाइन किया जा सके.   


Byju's एक ऑनलाइन टीचिंग ऐप (Online Teaching App) है. जिसके जरिए बच्चे घर पर रह कर पढ़ाई कर सकते हैं. Byju's ऑनलाइन शिक्षा स्टार्टअप है जिसे आधिकारिक रूप से थिंक एंड लर्न कहा जाता है. इस स्टार्टअप की स्थापना  बायजू रविंद्रन ने की थी. भारत में 80 मिलियन से ज्यादा लोग बायजू ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें 


Indigo-Airbus Deal: इंडिगो ने एयर इंडिया को मात देकर रचा इतिहास, 500 एयरबस A320 फैमिली एयरक्रॉफ्ट खरीदने का दिया ऑर्डर