सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड के IPO को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. SEBI ने C2C Advanced Systems Limited के इनीशियल पब्लिक ऑफर की लिस्टिंग को टाल दिया है. सेबी ने कहा है कि जब तक कंपनी उसकी 2 शर्तों को पूरा नहीं करती, तब तक इसकी लिस्टिंग नहीं हो सकती. सेबी की पहली शर्त है कि कंपनी अपने बोर्ड में एक इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त करे और दूसरी शर्त यह है कि कंपनी का ऑडिटर अपनी रिपोर्ट NSE या SEBI को सौंपे.
कंपनी ने क्या कहा?
द मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (C2C Advanced Systems Limited) की तरफ से इस पर बयान दिया गया है कि कंपनी सेबी के निर्देशों पर अपने शेयरों की लिस्टिंग स्थगित कर रही है. वहीं, एनडीटीवी प्रॉफिट की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने सोमवार को कहा कि उसने अपने वित्तीय खातों की जांच के लिए एक ऑडिटर नियुक्त कर दिया है, जिसकी रिपोर्ट दो से तीन दिनों में आ सकती है. हालांकि, एबीपी न्यूज स्वतंत्र रूप से इसकी पुष्टि नहीं करता है. आपको बता दें, सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड आईपीओ की लिस्टिंग 29 नवंबर 2024 को होनी थी.
निवेशकों को पैसा वापिस मिलेगा
C2C Advanced Systems Limited के IPO में निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया था. यही वजह है कि इसका जीएम प्रति शेयर 100 पर्सेंट से ज्यादा था. हालांकि, अब सेबी और एनएसई के निर्देश के बाद, सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड ने एंकर निवेशकों सहित आईपीओ निवेशकों को अपनी बिड वापस लेने का विकल्प दिया है. आईपीओ को विड्रॉल करने की आखिरी तारीख 28 नवंबर दोपहर 3 बजे तक है.
IPO की पूरी जानकारी
C2C Advanced Systems Limited का IPO 99.07 करोड़ रुपये का था. इसमें 43.84 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल था. इस IPO के लिए प्रति शेयर का प्राइस बैंड 214 से 226 रुपये तय किया गया था. कंपनी ने अपने इश्यू का आधा हिस्सा QIB के लिए और 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और बाकी 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रखा था.
कंपनी का काम ये है
सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड एक रणनीतिक डिफेंस सॉल्यूशन प्रोवाइडर है. कंपनी डिफेंस सेक्टर में अपनी उपस्थिति को मजबूत कर रही है और इसका मुकाबला पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज से बताया जाता है.
ये भी पढ़ें: New Labour Laws: संसद से 5 साल पहले पारित होने के बाद भी नहीं लागू हो सका नया श्रम कानून, सरकार ने बताई ये वजह