भारतीय शेयर बाजार में बीते कुछ हफ्तों से उतार-चढ़ाव ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है, लेकिन एक नई डिफेंस कंपनी का आईपीओ (IPO) निवेशकों के चेहरे पर मुस्कान ला सकता है. यह आईपीओ है सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (C2C Advanced Systems Limited) का, जो 22 नवंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और 29 नवंबर को इसकी लिस्टिंग हो सकती है. कंपनी का आईपीओ विदेशी संस्थागत निवेशकों की भारी बिकवाली और कंपनियों की कमजोर तिमाही आय रिपोर्ट से परेशान बाजार में नई उम्मीद जगा रहा है.
IPO की पूरी जानकारी
सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड का आईपीओ 99.07 करोड़ रुपये का है. इसमें 43.84 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है. इस आईपीओ के लिए प्रति शेयर का प्राइस बैंड 214 से 226 रुपये तय किया गया है. कंपनी ने अपने इश्यू का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व किया है. इसके अलावा, 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और बाकी 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रखा गया है. निवेशक इस इश्यू में कम से कम 1,35,600 रुपये का निवेश कर सकते हैं, जो एक लॉट के लिए न्यूनतम आवश्यक राशि है.
जीएमपी में उछाल
सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड के आईपीओ के जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) ने बाजार में खलबली मचा दी है. 24 नवंबर की सुबह 5 बजे तक का जीएमपी 108.41 फीसदी दर्ज किया गया, जो दर्शाता है कि इस आईपीओ के लिस्टिंग के समय निवेशकों को 108% का रिटर्न मिल सकता है. जीएमपी के आधार पर अनुमान है कि 226 रुपये के प्राइस बैंड वाले इस आईपीओ की लिस्टिंग 471 रुपये प्रति शेयर पर हो सकती है.
कंपनी क्या करती है
सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड एक रणनीतिक डिफेंस सॉल्यूशन प्रोवाइडर है, जो प्रोसेसर, पावर, रेडियो फ्रीक्वेंसी, रडार, माइक्रोवेव, एम्बेडेड सॉफ्टवेयर और फर्मवेयर सहित विभिन्न उत्पादों और सेवाओं को डिजाइन करती है. कंपनी डिफेंस सेक्टर में अपनी उपस्थिति को मजबूत कर रही है और इसका मुकाबला भारतीय बाजार में पहले से लिस्टेड कंपनी, पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज से है. इस प्रतिस्पर्धा के कारण सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड के आईपीओ की मांग अधिक है.
क्यों है इस आईपीओ की मांग
सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड के आईपीओ को लेकर बाजार में काफी उत्साह है. इसके पीछे कंपनी का डिफेंस सेक्टर में मजबूत आधार और उभरते रणनीतिक समाधान देने की क्षमता है. इसके अलावा, कंपनी का प्रमुख भारतीय डिफेंस कंपनियों के साथ मुकाबला करना भी निवेशकों को आकर्षित कर रहा है. कंपनी 99.07 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है, जो भविष्य में उसकी वृद्धि और विस्तार के लिए महत्वपूर्ण होगा.
इस आईपीओ की मजबूत मांग से भारतीय शेयर बाजार में हरियाली की संभावना नजर आ रही है. बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड के आईपीओ की सफलता भारतीय डिफेंस सेक्टर में निवेश के प्रति बढ़ती रुचि का संकेत है. लिस्टिंग के दिन अगर जीएमपी के अनुमानों के अनुसार स्थिति बनी रहती है, तो निवेशकों के पोर्टफोलियो में बड़ा मुनाफा देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: Gold Price: सोने की कीमतों में भारी उछाल, 7 दिन में इतने हजार बढ़ गए दाम, जानें अपने शहर का रेट