Differential Pricing: आपके पास एंड्रॉय़ड मोबाइल है या एप्पल का आईफोन? अब यह केवल स्टेटस सिंबल नहीं है. इसके आधार पर किस सर्विस के बदले कितना पैसा देना है, यह भी तय होता है. कैब बुकिंग करने वाली ऑनलाइन कंपनियों के ऐप पर ऐसे ही भेदभाव का खुलासा हुआ है. पाया गया कि दो खास लोकेशन के बीच जाने के लिए एंड्रॉयड मोबाइल से कैब बुक कराने पर किराया कम था. वहीं एप्पल के आईफोन से बुक कराने पर किराया ज्यादा था. केवल कैब बुक करने वाली कंपनियां ही नहीं फूड डिलवरी करने वाले ऐप और सिनेमा शो की टिकट बुकिंग करने वाले ऐप भी इस तरह का भेदभाव करते हैं. ऐसी काफी शिकायतें मिली हैं. इसके बाद उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी ने सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी को कैब बुक करने वाली ऐप कंपनियों की जांच के आदेश दिए हैं. फूड सर्विस डिलवरी की ऐप वाली कंपनियां और शो टिकट बुक करने वाले डिजिटल प्लेटफॉर्म भी इसकी जद में आएंगे.
केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि इस तरह के मामलों की गहन जांच के आदेश दिए गए हैं. पहली नजर में यह गलत कारोबारी व्यवहार लगता है. यह उपभोक्ता अधिकारों का घोर अपमान है. इसलिए मैंने जागो ग्राहक जागो को सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी के माध्यम से गहराई से जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट देने के लिए कहा है.
सबूत जमा कर होगी कार्रवाई
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि वे इस बारे में सबूत जमा कर इस पर कंपनियों से जवाब मांगेंगे. उसके बाद रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई की जाएगी. उपभोक्ता मामलों के पूर्व केंद्रीय सचिव रोहित कुमार ने बताया कि यह बिल्कुल गलत धंधा है, जहां आपके मोबाइल डाटा का उपयोग बिना आपकी मर्जी के आपके ही खिलाफ किया जा रहा है. ज्ञात हो कि पहले भी सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी कैब बुकिंग ऐप वाली कंपनियों को उपभोक्ता अधिकारों के सम्मान की हिदायत दे चुकी है.
ये भी पढ़ें: Manmohan Singh: मनमोहन सिंह UN साऊथ कमीशन के 3 साल रहे सेक्रेटरी जनरल, विकासशील देशों के लिए तैयार किया ये प्लान