नई दिल्ली: अगर आप कैब सर्विस का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. कैब सर्विस कंपनियां अब अपने उपभोक्ताओं को लीगल नोटिस भेज रही हैं. ये लीगल नोटिस ईमेल और मोबाइल पर एसएमएस के रूप में भेजे जा रहे हैं.
लीगल नोटिस के जरिए बताया जा रहा है कि जिन उपभोक्ताओं पर कंपनी का बिल बकाया है वो उपभोक्ता अपना बकाया बिल तुरंत जमा करा दें.
कैसे सबसे अलग होगा IPL 2020, क्या-क्या होंगे बदलाव?
समस्या यह है कि ऐसे संदेश उन उपभोक्ताओं को भी भेजे जा रहे हैं जिन पर कंपनी का कोई बकाया नहीं हैं, ऐसे में इन उपभोक्ताओं को कहना है कि ऐसे मैसेज भेजकर कंपनी उपभोक्ताओं में भय पैदा कर रही है.
वहीं ये भी पता चला है कि ये मैसेज उन्हीं लोगों को भेजे जा रहे हैं कि जो क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं या फिर कैब की पोस्टपेड सेवा का इस्तेमाल करते हैं.
Google और Asus मिलकर ला रहे हैं सबसे छोटा कंप्यूटर
कानून के जानकार मानते हैं कि ऐसे मैसेज उन्ही उपभोक्ताओं को भेजे जाने चाहिए जिन पर कंपनी का कोई बकाया है. एक उपभोक्ता ने बताया कि वह लंबे समय से कैब सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन ऐसा मैसेज कभी नहीं मिला, लेकिन सोमवार को जब उपभोक्ता के मोबाइल पर मैसेज आया तो वह परेशान हो गया, कैब पर बनाए एकाउंट से जुड़े बैंक के एकाउंट को चेक करने पर मालूम हुआ कि उस पर कोई बकाया नहीं है. तब उपभोक्ता को राहत मिली.
Hero Splendor i Smart: देश की पहली BS-6 बाइक
वहीं एक अन्य उपभोक्ता का कहना था कि उस सिर्फ 98 रुपये ही बकाया हैं लेकिन फिर भी लीगल नोटिस भेजे जाने के संदेश मिल रहे हैं. लगातार संदेश भेजे जाने से कैब की सर्विस लेने वाले उपभोक्ता अब बहुत संभल कर सर्विस का इस्तेमाल करने की बात कह रहे हैं.