Railway Employees Bonus: त्योहारों के सीजन में मोदी सरकार ने 11.27 लाख रेल कर्मचारियों को सौगात देने का एलान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में रेलवे कर्मचारियों को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 78 दिनों के बराबर बोनस देने को मंजूरी दे दी गई. सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि 78 दिनों के वेतन के बराबर प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस का भुगतान नॉन-गजेट रेलवे कर्मचारियों को कर दिया गया है.
रेल मंत्रालय के मुताबिक रेल कर्मचारियों की बदौलत पैसेंजर और गुड्स सर्विसेज ने अर्थव्यवस्था को गति देने का काम किया है. साथ ही रेल कर्मचारियों ने कोरोना के दौरान बिना किसी रुकावट के खाद्य पदार्थों, खाद, कोयला जैसी चीजों की सप्लाई को बनाये रखा है. रेलवे ने ये सुनिश्चित किया है कि इन चीजों की कमी ना हो. 2021-22 में रेलवे ने 184 मिलियन टन की माल ढुलाई की है जो अब तक का रिकॉर्ड है. रेलवे के मुताबिक कर्मचारियों को दिया जाने वाला बोनस प्रोत्साहन के तौर पर काम करेगा.
11.27 लाख रेल कर्मचारियों को दिए जाने वाले बोनस से इस फेस्टिव सीजन में अर्थव्यवस्था को फायदा होगा तो इससे मांग को बढ़ाने में मदद मिलेगी. 78 दिनों के प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस दिए जाने पर 1832.09 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. बोनस के कैलकुलेशन के लिए 7000 रुपये प्रति महीने का प्रोडक्टिविटी लिंक्ड इंसेंटिव निर्धारित किया गया है. यानि किसी भी रेल कर्मचारी को 78 दिनों के लिए ज्यादा से ज्यादा 17,951 रुपये का बोनस मिल सकता है.
कितना मिलेगा बोनस
अब आपको बताते हैं किस प्रकार रेल कर्मचारी को प्रोडक्टिविटी लिंक्ड इंसेंटिव ता फायदा मिलेगा.
1. मान लिजिए किसी रेल कर्मचारी का हर महीने प्रोडक्टिविटी लिंक्ड इंसेंटिव 5000 रुपये तय किया जाता है तो उसे 78 के बोनस के तौर पर 13,000 रुपये मिलेगा.
2. अगर किसी रेल कर्मचारी का हर महीने प्रोडक्टिविटी लिंक्ड इंसेंटिव 6000 रुपये तय किया जाता है तो उसे 78 दिनों के बोनस के रूप में 15,600 रुपये मिलेंगे.
3. किसी रेल कर्मचारी का प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस 3000 रुपये महीने तय होता है तो उसे 78 दिनों के लिए 7800 रुपये मिलेंगे.
ये भी पढ़ें
Recession In United States: राष्ट्रपति Joe Biden ने माना अमेरिका में आ सकती है मंदी!
5G Services in India: Airtel-Jio को कड़ी टक्कर देने के लिए गौतम अडानी तैयार! मिला फुल टाइम लाइसेंस