Good News: रेलवे के नॉन गैजेट कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, कैबिनेट ने 78 दिनों के लिए प्रोडक्टिविटी बोनस देने पर लगाई मुहर
Indian Railways Employees: 78 दिनों के प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस दिए जाने पर 1969 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.
Bonus To Railway Employees: दिवाली (Diwali) से पहले केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने 11.07 लाख से ज्यादा भारतीय रेल ( Indian Railways) के नॉन गैजेट कर्मचारियों (non-gazetted Railway employees ) को भी सौगात दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में नॉन-गैजेट रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों का प्रोडक्टिविटी बोनस देने का फैसला लिया गया है. सरकार के इस फैसले से 11 लाख 7 हजार 340 (11,07,346 ) रेल कर्मचारियों को फायदा होगा और इसपर 1969 करोड़ रुपये का भार सरकारी खजाने पर आएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में रेलवे कर्मचारियों को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 78 दिनों के बराबर बोनस देने को मंजूरी दे दी गई. सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि 78 दिनों के वेतन के बराबर प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस का भुगतान नॉन-गजेट रेलवे कर्मचारियों देने का सरकार ने फैसला लिया है. रेल कर्मचारियों को दिए जाने वाले इस बोनस से उन्हें महंगाई के इस दौर में बड़ी राहत मिलेगी.
11,07,346 लाख रेल कर्मचारियों को दिए जाने वाले बोनस से इस फेस्टिव सीजन में अर्थव्यवस्था को फायदा होगा तो इससे मांग को बढ़ाने में मदद मिलेगी. 78 दिनों के प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस दिए जाने पर 1969 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.
सरकार के इस फैसले से ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट्स, ट्रेन मैनैजर्स ( गार्ड्स) स्टेशन मास्टर्स, सुपरवाइजर्स, टेक्निशियन, टेक्निशियल हेल्पर्स, पॉइंट्समैन, मिनिस्ट्रियल स्टॉफ, और आरपीएफ और आरपीएसएफ पर्सवल को छोड़ दूसरे ग्रुप सी स्टॉक को इस बोनस का लाभ मिलेगा.
सरकार ने ये बोनस रेलवे स्टॉफ के शानदार प्रदर्शन के चलते 1968.86 करोड़ रुपये का बोनस रेलवे कर्मचारियों को देने का फैसला लिया है. 2022-23 में रेलवे का प्रदर्शन शानदार रहा था. रेलवे ने 1509 मिलियन टन की रिकॉर्ड माल ढुलाई की जबकि 6.5 अरब रेल यात्रियों ने सफर किया. सरकार ये बोनस रेल कर्मचारियों को भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहन के तौर पर देती है.
ये भी पढ़ें
DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार की सौगात, 4% की बढ़ोतरी के साथ 46% हो गया महंगाई भत्ता