Cabinet Meeting: केंद्रीय कैबिनेट की पीएम आवास पर बैठक जारी है और सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि कैबिनेट आज एथेनॉल के दाम बढ़ाने पर फैसला ले सकती है. बी-हैवी मोलासेस से बने एथेनॉल में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी संभव है. गन्ने के जूस से बने एथनॉल के दाम मे 1.5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी संभव है.


B हैवी मोलासेज से बने एथेनॉल के दाम करीब 2 रुपये बढ़ाने की उम्मीद


सूत्रों के मुताबिक खबर है कि B हैवी मोलासेज के दाम 60.73 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 62.55 रुपये प्रति लीटर किए जा सकते हैं. इसके अलावा केन जूस के दाम में 1.31 रुपये की बढ़ोतरी मुमकिन तौर पर आ सकती है. इसके तहत केन जूस के दाम 65.61 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 66.92 रुपये प्रति लीटर किए जा सकते हैं. इस फैसले की उम्मीद से शुगर कंपनियों के स्टॉक में अच्छी तेजी देखी जा रही और आज शेयर बाजार में भी शुगर स्टॉक अच्छी उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं.


एथेनॉल ब्लेंडिंग का लक्ष्य 20 फीसदी तक ले जाने का लक्ष्य


साल 2025-26 तक पेट्रोल में एथेनॉल ब्लेंडिंग को बढ़ाकर 20 फीसदी तक ले जाने का लक्ष्य है जो फिलहाल 15.83 फीसदी पर है. सूत्रों के मुताबिक ही खबर मिली है कि हर एक लीटर पर 6 रुपये 87 पैसे के इंसेंटिव को रेगुलराइज किया जा सकता है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी कह चुके हैं कि अगले 2 साल में पेट्रोल में एथेनॉल ब्लेंडिंग को बढ़ाकर पूरे 20 फीसदी कर दिया जाएगा. 


सरकार का लंबी अवधि का टार्गेट ये है


एथेनॉल के दाम बढ़ाने के जरिए सरकार का लक्ष्य है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की तरफ से पेट्रोल में एथेनॉल ब्लेंडिंग को बढ़ावा दिया जा सके जो फिलहाल 16 फीसदी के पास है. इसके अलावा सरकार का टार्गेट है कि आयातित ईंधन पर देश की निर्भरता को कम किया जा सके. ध्यान रहे कि एथेनॉल को शुगरकेन जूस (गन्ने का रस) और मोलासिस को मिलाकर बनाया जाता है. एथेनॉल ब्लेंडिंग के जरिए वायु प्रदूषण करने में भी मदद मिलती है और इसके जरिए आयात बिल को भी कम करने में सहायता मिलेगी.


किन शुगर स्टॉक्स में तेजी


इस खबर के दम पर धामपुर शुगर मिल्स लिमिटेड (5.63 परसेंट ऊपर), मगध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड (5.42 परसेंट ऊपर), द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड (5.16 परसेंट ऊपर), उत्तम शुगर मिल्स लिमिटेड (4.97 परसेंट ऊपर), दावणगेरे शुगर कंपनी लिमिटेड (4.73 परसेंट ऊपर), डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (4.67 परसेंट ऊपर), श्री रेणुका शुगर्स लिमिटेड (4.10 परसेंट ऊपर), राणा शुगर्स लिमिटेड (3.97 परसेंट ऊपर), बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड (3.87 परसेंट ऊपर), मवाना शुगर्स लिमिटेड (3.84 परसेंट ऊपर), त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (2.73 परसेंट ऊपर) और कई दूसरी शुगर कंपनियों के स्टॉक्स में उछाल देखा जा रहा है.


ये भी पढ़ें


Luxury Homes: Delhi-NCR के अपर मिडिल क्लास को चाहिए महलों का एहसास, 4 करोड़ से महंगे घरों की सेल में जोरदार उछाल