नई दिल्ली: 1 जुलाई से जीएसटी लागू होने के बाद जरूरी चीजों के दाम बढ़ने वाले हैं और इस चिंता को रोकने के लिए सरकार के कई मंत्री भरसक कोशिश कर रहे हैं. जरूरी चीजों के दाम बढ़ने से जुड़ी चिंताओं को दूर करते हुए आज केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जो गुड्स या वस्तुएं पहले से टैक्स दायरे में हैं उन पर किसी तरह की नई दर से टैक्स नहीं लगाया गया है. आज निर्मला सीतारमण यहां व्यापारियों के लिए जीएसटी पर आयोजित एक सम्मेलन के बाद इस विषय पर बोल रहीं थीं.


निर्मला ने कहा कि लोगों और व्यापारियों के लिए इस कानून की अलग अलग व्याख्या नहीं है. यह सबके लिए समान यानी एक जैसा है. जीएसटी के बाद जरूरी चीजों के दाम नहीं बढ़ेंगे


उन्होंने कहा, मेरा जवाब उनके लिए है जो लगातार यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या जीएसटी के बाद आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ेंगे.? निर्मला ने कहा कि जीएसटी में टैक्स की दरें तय हैं तो राजस्व को बढ़ाने के लिए अनापशनाप टैक्स नहीं लगाए गए हैं. इसका साफ मतलब है कि यदि किसी वस्तु पर टैक्स है तो वह जीएसटी के दायरे में है. यदि कोई नई टैक्स की दर तय की गई है तो यह तुलनात्मक रूप से मौजूदा दर से कम है. इसलिए आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ने की चिंता निराधार है.


जीएसटी लंबी अवधि में ग्राहकों, व्यापारियों के लिए फायदेमंद: वैंकेया नायडू
आज केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री एम. वैंकेया नायडू ने कहा कि (जीएसटी) को लागू करने में कुछ शुरुआती अड़चनें आ सकती हैं लेकिन इस नई इनडायरेक्ट टैक्स सिस्टम से लंबी समय में ग्राहकों और व्यापारियों को मदद मिलेगी. जैसा कि आप जानते ही हैं कि देश में एक जुलाई से जीएसटी लागू होने की तैयारियां चल रही हैं.


नायडू ने कहा कि 30 जून की मध्यरात्रि इस ऐतिहासिक आर्थिक बदलाव की गवाह होगी. यह देश की आजादी के बाद अब तक किया गया सबसे बड़ा आर्थिक सुधार है.


जीएसटी एक आसान टैक्स-प्रणाली है: मनोहर पर्किर
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्किर ने कहा माल और सेवाकर (जीएसटी) एक आसान टैक्स प्रणाली है और इसे लेकर जो भ्रम की स्थिति है उसके पीछे प्रमुख वजह देश में इतना बड़ा सुधार पहली बार होना है. उन्होंने कहा कि जीएसटी को लेकर भ्रम दो-तीन महीने रहेगा लेकिन गोवा सरकार ने ऐसी सिस्टम को अपनाया है जो एक जुलाई से लागू होने वाली नई अप्रत्यक्ष टैक्स सिस्टम में आसान हस्तांतरण को सुनिश्चित करेंगी .


पर्किर ने यहां कहा कि जब भी कोई नई व्यवस्था अपनायी जाती है तो उसे लेकर कुछ दिन भ्रम रहता है. इसे लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है. जीएसटी बहुत आसान है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में हमारे पास कई तरह के टैक्स हैं और जीएसटी इन सबके स्थान पर केवल सिंगल टैक्स रह जाएगा और फिर भ्रम का कोई स्थान नहीं रहेगा.



GST से जुड़ी और काम की खबरें यहां आप पढ़ और समझ सकते हैं


 

एक देश एक टैक्सः ABP न्यूज पर GST सम्मेलन में वित्त मंत्री देंगे हर सवाल का जवाब


GST की ABCD: जीएसटी के आने के बाद कैसे बदलेगी आपकी जिंदगी उससे जुड़ी हर जानकारी सिर्फ एक क्लिक से जान लेंगे आप…यहां

ये है GST के बाद महंगे होने वाले सामान की सारी लिस्ट

ये चीजें हो जाएंगी GST के बाद सस्ती: जानें कहां बचेगा आपका पैसा !

GST आने के बाद ऐसे सस्ता हो जाएगा आपका किचन का बजट

GST आने के बाद बिजली नहीं होगी महंगी: ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल

ई-कॉमर्स, नई कंपनियों के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन 25 जून से होंगे

आएं GST को समझें- पार्ट1: जानिए- मौजूदा कर व्यवस्था-GST में क्या फर्क है?

आएं GST को समझें- पार्ट2: जानें क्या है इनपुट टैक्स क्रेडिट

आएं GST को समझें- पार्ट3: कौन-कौन लोग जीएसटी के दायरे में आएंगे

आएं GST को समझें- पार्ट4: क्या-क्या है जीएसटी से बाहर

GST में कारोबारियों की 3 कैटेगरीः यहां मिलेंगे उनके सारे सवालों के जवाब

जीएसटी आने के बाद जानिए ऐसे बचेंगे आपके खरीदारी पर पैसे