Diwali Celebration Gift: अब खास तरह से मनाएं दिवाली, गिफ्ट में दे आजादी की निशानी, ये है नई शुरूआत
Azadi Ka Amrit Mahotsav अभियान के अगले चरण में CAIT देश भर में घर-घर आजादी की निशानी वस्तुओं को रखने वाले अभियान की शुरूआत होने जा रहे है.
![Diwali Celebration Gift: अब खास तरह से मनाएं दिवाली, गिफ्ट में दे आजादी की निशानी, ये है नई शुरूआत CAIT is Starting Signs of Freedom Movement For Diwali Celebration During Azadi Ka Amrit Mahotsava Diwali Celebration Gift: अब खास तरह से मनाएं दिवाली, गिफ्ट में दे आजादी की निशानी, ये है नई शुरूआत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/05/fd81775022fff61ea1464b96de7f95101662363222946498_0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Diwali Celebration During Azadi Ka Amrit Mahotsav Essay: भारत में दिवाली का त्यौहार आने वाला है, इस मौके पर हम सभी अपने परिवार और रिश्तेदारों में गिफ्ट दिया करते है. इसके लिए लाखों-करोड़ो रुपया खर्च भी कर देते है. लेकिन इस बार कुछ अलग और नया होने जा रहा है. आपको बता दे कि आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) अभियान के अगले चरण में कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (Confederation of All India Traders) ने देशभर में घर-घर आजादी की निशानी वस्तुओं को लेकर अभियान की शुरूआत की है.
राष्ट्रव्यापी होगा अभियान
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान के बाद यह कैट का बड़ा अभियान होगा. कैट देश के लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव की एक यादगार वस्तु को अपने घर में रखने या कम से कम एक वस्तु को लोगों को उपहार में देने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान तेजी से चलाने जा रहा है.
करोड़ो का होता है कारोबार
कैट का कहना है कि अकेले दिवाली त्योहार (Diwali festival) पर लोग एक-दूसरे को गिफ्ट देने के लिए 5 करोड़ से अधिक वस्तुओं की खरीदी करते है. कैट के इस अभियान को बढ़ावा देने के लिए दिवाली त्यौहार का अधिकतम लाभ उठा सकते है.
लिया गया संकल्प
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल का कहना है कि 8 सितंबर, 2022 को कैट की दिल्ली में हुई बैठक में देश के 24 राज्यों के 80 से अधिक प्रमुख नेताओं ने सर्वसम्मति से इस अभियान के बढ़ावा देने के लिए सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का संकल्प लिया. इस अभियान को सफल बनाने के लिए कैट देश भर में व्यापारियों को पर्याप्त मात्रा में स्मृति चिन्ह उपलब्ध कराने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
इनको मिलेगा फायदा
देशभर के 40 हजार से अधिक कैट संगठनों में शिल्पकारों, कुम्हारों, कारीगर , स्टार्टअप, छोटे उद्योगों और अन्य लोगों के साथ अच्छी गुणवत्ता और सस्ती कीमतों के कई प्रकार के उत्पादों की डिजाइन और उत्पादन को शामिल किया है. इन उत्पादों में पेन स्टैंड, पेन, कार्ड होल्डर, मोबाइल कवर, टाई-पिन, हैंड-क्लिफ, मोबाइल चार्जर, चाय और कॉफी मग, पेंटिंग, फ्लावर पॉट, फ्लावर फूलदान और इसी तरह कई अन्य उत्पाद शामिल होंगे.
विशेष रूप से चलेगा अभियान
देशभर में कैट कई संस्कृतियों, क्षेत्रों और आय वर्ग में प्रेरित करने के लिए ट्रांसपोर्टरों, उपभोक्ताओं, छोटे उद्योगों, स्व-उद्यमियों, महिला उद्यमी, राज्य स्तरीय चैंबर, जिला स्तर और शहर स्तरीय एसोसिएशनों के बीच इस अभियान को विशेष रूप से चलाएगा.
ये भी पढ़ें-
Loan Costly: इन दो सरकारी बैंक के ग्राहकों को झटका! बैंक ने बढ़ाया MCLR, लोन लेना हुआ महंगा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)