Campus IPO Update: अगर आप भी किसी आईपीओ में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. कल यानी 26 अप्रैल को दिग्गज फुटवियर कंपनी कैंपस (Campus Activewear IPO) अपना आईपीओ लेकर आ रही है. आपका भी इस आईपीओ में निवेश करने का प्लान है तो उससे पहले चेक कर लें कि मिनिमम कितने रुपये लगाने होंगे. 


कैंपस एक्टिववियर आईपीओ (Campus Activewear IPO)
कब होगा ओपन - 26 अप्रैल 2022
कब बंद होगा सब्सक्रिप्शन - 28 अप्रैल 2022
प्राइस बैंड - 278-292 रुपये 
मिनिमम निवेश - 14178 रुपये
लॉट साइज - 51
इश्यू साइज - 1400 करोड़


कितना होगा OFS?
कैंपस आईपीओ के तहत 5.1 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) लाएगी. उसके मौजूदा प्रवर्तक हरिकृष्ण अग्रवाल और निखिल अग्रवाल के अलावा टीपीजी ग्रोथ-3 एसएफ प्राइवेट लिमिटेड एवं क्यूआरजी एंटरप्राइजेज जैसे निवेशक भी अपने पास रखे शेयरों की बिक्री करेंगे.


18-20 फीसदी है ऊपर
मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, इस समय आईपीओ का ग्रे मार्केट साइज 60 रुपये के करीब नजर आ रहा है. वहीं, आईपीओ का प्राइस बैंड 292 रुपये है. ग्रे मार्केट में कीमचों में पिछले 3 दिन के दौरान करीब 18 से 20 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. 


कब खाते में आ सकते हैं शेयर्स?
आईपीओ के अलॉटमेंट की बात करें तो वह 4 मई को हो सकता है. बता दें जिन भी निवेशकों के खाते में शेयर्स नहीं आएंगे उनको 5 मई से रिफंड मिलना शुरू हो जाएगा. इसके अलावा 9 मई को शेयर्स की बाजार में लिस्टिंग हो सकती है. 


कौन हैं लीड मैनेजर्स
कैंपस एक्टिववियर इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स बोफा सिक्योरिटीज इंडिया लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल, सीएलएसए इंडिया और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी हैं. लिस्ट होने के बाद कंपनी का मुकाबला Bata India, Relaxo Footwears, Khadim India, Liberty Shoes, Metro Brands और Mirza International जैसी कंपनियों से होगा.


क्या है कंपनी का कारोबार?
कंपनी के कारोबार के बारे में बात करें तो यह भारत की सबसे बड़ी स्पोर्ट और एथलेटिक फुटवियर ब्रॉन्ड है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी अपने बिजनेस का विस्तार करेगी. कंपनी का इन-हाउस डिजाइनिंग पर ध्यान केंद्रित है और कंपनी के पास मजबूत सप्लाई चेन नेटवर्क है. 


यह भी पढ़ें:
PPF अकाउंट हो गया है बंद तो जल्दी से करा लें शुरू, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान!


IRCTC दे रहा लेह-लद्दाख घूमने का मौका, रहने-खाने की मिलेगी सुविधा, चेक करें डिटेल्स