Campus Activewear IPO News: कैंपस एक्टिववियर का आईपीओ आज निवेशकों के सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. ये इश्यू कुल 1400 करोड़ रुपये का है और इसके तहत शेयरों का प्राइस बैंड 278-292 रुपये तय किया गया है. इश्यू आज से खुला है और निवेशक इसमें 28 अप्रैल 2022 तक सब्सक्राइब कर सकते हैं. 


कब होगी लिस्टिंग
कैम्पस एक्टिववेयर के शेयरों की 9 मई को शेयर बाजार में लिस्टिंग हो सकती है. इसके शेयरों का अलॉटमेंट 4 मई तक हो जाने की संभावना है.


कैंपस एक्टिववियर आईपीओ (Campus Activewear IPO)
कब होगा ओपन - 26 अप्रैल 2022
कब बंद होगा सब्सक्रिप्शन - 28 अप्रैल 2022
प्राइस बैंड - 278-292 रुपये 
मिनिमम निवेश - 14178 रुपये
लॉट साइज - 51
इश्यू साइज - 1400 करोड़


कितना होगा OFS?
कैंपस आईपीओ के तहत 5.1 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) लाएगी. उसके मौजूदा प्रवर्तक हरिकृष्ण अग्रवाल और निखिल अग्रवाल के अलावा टीपीजी ग्रोथ-3 एसएफ प्राइवेट लिमिटेड एवं क्यूआरजी एंटरप्राइजेज जैसे निवेशक भी अपने पास रखे शेयरों की बिक्री करेंगे.


GMP में ऊपर है प्राइस
आईपीओ खुलने से पहले इसका ग्रे मार्केट साइज 60 रुपये के करीब नजर आ रहा है. वहीं, आईपीओ का प्राइस बैंड 292 रुपये है. ग्रे मार्केट में पिछले 3 दिन के दौरान करीब 18 से 20 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. 


ये भी पढ़ें-


Elon Musk Buy Twitter: CEO Parag Agrawal को पद से हटाने पर एलन मस्क को देनी होगी बड़ी कीमत, चुकाने होंगे इतने रुपए


Aadhaar Card: घर बैठे असली और नकली आधार कार्ड की करनी है पहचान, UIDAI ने बताया तरीका