Aadhaar Card: क्या आधार नंबर से हैक हो सकता है आपका बैंक अकाउंट? जानिए डिटेल
Aadhaar Card Update: आधार नंबर अभी के समय में कई वित्तीय लेनदेन से जुड़ा हुआ है. आधार नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करना भी अनिवार्य है.
आधार कार्ड मौजूदा समय में कई वित्तीय कार्यों से जुड़ा हुआ है. बिना आधार कार्ड के कई सरकारी और प्राइवेट संस्थाओं से जुड़े काम करने में समस्या आ सकती है. यहां तक की बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करना अनिवार्य है. अगर आधार को बैंक अकाउंट से लिंक नहीं कराया जाता है तो पैसे निकालने में समस्या आ सकती है.
कई फाइनेंशियल वर्क से आधार नंबर जुड़े होने के कारण लोगों के मन में यह डर हो सकता है कि अगर किसी को आधार नंबर पता है तो वे उन सभी ऐप्स और सर्विस तक पहुंच पा सकते, जिनके साथ आधार नंबर लिंक है.
क्या आधार नंबर से हैक हो सकता है बैंक अकाउंट
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडसइंड बैंक के अनिल राव का कहना है कि आधार नंबर किसी को पता होने से यह संभव नहीं है कि कोई उस व्यक्ति के बैंक अकाउंट तक पहुंच पा सकता है. उन्होंने कहा कि जबतक ओटीपी, स्कैनर डिवाइस पर बायोमेट्रिक, फेस आईडी या आईरिस का यूज नहीं किया जाता है तबतक आपका बैंक अकाउंट सेफ होता है.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो साइबर अपराधियों ने प्रॉपर्टी रजिस्टर्ड डॉक्यूमेंट्स से लोगों के उंगलियों की नकल ली और फिर ईपीएस के माध्यम से मोटी रकम निकाला. साल 2022 में इससे जुड़े कुछ मामले देखे गए हैं.
कैसे सुररिक्षत है आधार से पेमेंट सिस्टम
सरकार ने आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम का उपयोग करके पैसे चुराने के लिए साइबर अपराधियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली तकनीकों का संज्ञान लिया है और सुरक्षा प्रोटोकॉल को अपडेट किया है. वित्त मंत्रालय की ओर से एक बयान में कहा गया है कि फिंगरप्रिंट बेस्ड आधार अथेंटिफिकेशन के दौरान नकली फिंगरप्रिंट के उपयोग से एईपीएस धोखाधड़ी को रोकने के लिए यूआईडीएआई ने एक इन-हाउस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शुरुआत की है.
कैसे बॉयोमेट्रिक जानकारी करें अपडेट
UIDAI के मुताबिक, अगर आप अपने आधार का उपयोग नहीं कर रहे हैं तो आप इसे लॉक करके रख सकते हैं. यह विकल्प आपको यूडीआई की वेबसाइट पर मिल जाएगा और जब यूज करना चाहें तो इसे अनलॉक कर सकते हैं. इससे आपके आधार का कोई दुरुप्रयोग नहीं कर पाएगा.
ये भी पढ़ें
IPOs Next Week: अगले हफ्ते निवेश करने का अच्छा मौका! इन चार कंपनियों का आ रहा आईपीओ