Canara Bank Stock Price: केनरा बैंक ने अपने स्टॉक को छोटे निवेशकों के लिए अफोर्डेबल बनाने के लिए स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दे दी है. 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले स्टॉक को अब पांच भागों में 2 रुपये के फेस वैल्यू में विभाजित किया जाएगा. केनरा बैंक के स्टॉक्स स्प्लिट को अब बैंकिंग सेक्टर के रेग्यूलेटर भारतीय रिजर्व बैंक से मंजूरी लेनी होगी.
26 फरवरी 2024 को केनरा बैंक के बोर्ड की बैठक हुई. बोर्ड बैठक में 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर के पांच भागों में सब-डिविजन के प्रस्ताव पर मुहर लग गई. इस फैसले के पीछे तर्क ये है कि इससे केनरा बैंक के शेयरों की सप्लाई को बाजार में बढ़ाने में मदद मिलेगी. साथ ही सब-डिविजन के बाद स्टॉक की कीमत कम हो जाएगी जिससे रिटेल निवेशकों के लिए स्टॉक अफोर्डेबल हो जाएगा. इस फैसले की बदौलत रिटेल निवेशकों के बेस को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी.
केनरा बैंक के शेयर के सब-डिविजन की प्रक्रिया को बोर्ड बैठक के लिए जारी की गई सूचना के 2 से 3 महीने में पूरा कर लिया जाएगा. एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया कि बोर्ड के इस फैसले के बाद डायरेक्टर्स, बैंक के डेजिग्नेट पर्सन और उनके रिश्तेदारों के साथ जुड़े लोगों के ट्रेडिंग विंडो 29 फरवरी 2024 से खुल जाएगा.
केनरा बैंक के स्टॉक सब-डिविजन पर फैसला बाजार के बंद होने के बाद आया है. उससे पहले केनरा बैंक का शेयर 1.24 फीसदी के उछाल के साथ 573.25 रुपये पर क्लोज हुआ है. केनरा बैंक सरकारी क्षेत्र के मल्टीबैगर स्टॉक में शामिल है. स्टॉक ने एक साल में 111 फीसदी, 2 वर्ष में 162 फीसदी और तीन सालों में 265 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दे चुका है. एक साल पहले स्टॉक 268 रुपये पर कारोबार कर रहा जो कि 598.80 रुपये का हाई भी बना चुका है.
केनरा बैंक ने 2023-24 की तीसरी तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए हैं. बैंक को 3656 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जो कि बीते वित्त वर्ष के समान तिमाही में 2832 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
ये भी पढ़ें