नई दिल्ली: ज्यादातर बैंक इस समय अपने डिपॉजिट की दरों में कमी करते जा रहे हैं और इसी कड़ी में केनरा बैंक ने डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है. केनरा बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट बदले हैं और नई दरें बीते कल यानी 10 अगस्त से लागू हो गई है.
बैंक के एफडी पर ब्याज दरें
7 दिन से लेकर 45 दिनों की मैच्योरिटी टर्म वाले टर्म डिपॉजिट के लिए बैंक अब 3 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. 46 से 90 दिन के मैच्योरिटी टर्म वाली एफडी पर बैंक 4 फीसदी इंटरेस्ट दे रहा है और 91 दिन से 179 दिन के टर्म वाली एफडी पर केनरा बैंक 4.05 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. इसके अलावा 180 दिन से लेकर एक साल से कम की एफडी पर केनरा बैंक 4.50 फीसदी का इंटरेस्ट रेट दे रहा है.
एक साल और इससे ज्यादा की एफडी पर बैंक ब्याज दरें
एक साल की मैच्योरिटी अवधि वाली एफडी पर केनरा बैंक 5.4 फीसदी के ब्याज की पेशकश कर रहा है. इसके साथ ही एक साल से ज्यादाऔर तीन साल से कम की मैच्योरिटी वाली टर्म के लिए केनरा बैंक 5.35 फीसदी इंटरेस्ट रेट दे रहा है. केनरा बैंक तीन साल से 10 साल तक की अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.3 फीसदी की ब्याज जर दे रहा है.
आरबीआई ने इस क्रेडिट पॉलिसी में नहीं किया दरों में बदलाव
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बीते हफ्ते में इस बार की क्रेडिट पॉलिसी में दरों में कोई बदलाव नहीं किया और रेपो रेट को 4 फीसदी पर बरकरार रखा. इसके बाद बैंकों के पास इस बार कर्ज की दरों में कटौती करने के लिए ज्यादा दबाव नहीं है और बैंक लगातार डिपॉजिट की दरों में कटौती करते जा रहे है.
ये भी पढ़ें
लोन लेने का बना रहे हैं प्लान, जल्दबाजी में न लें फैसला, इन बातों का रखें ध्यान