ATM Cash Withdrawal: डेबिट कार्ड और ATM कार्ड यूज करने वाले ग्राहकों के लिए बैंक ने बड़ी राहत दी है. बैंक ने एटीएम मशीन, ऑनलाइन और POS से पैसे निकालने की लिमिट में इजाफा कर दिया है. केनरा बैंक (Canara Bank) ने अपने अधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी है कि अब ग्राहक पहले से अधिक पैसा निकाल सकते हैं. 


बैंक ने एटीएम कैश विड्रॉल (ATM Cash Withdrwal), प्वाइंट ऑफ सेल (POS) और ई-कॉमर्स लेनदेन के लिए अपने डेली डेबिट कार्ड लेनदेन की सीमा में तत्काल प्रभाव से संशोधन की घोषणा की है.


कितनी हो गई डेली लिमिट 
बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, क्लासिक डेबिट कार्ड के लिए डेली एटीएम कैश विड्रॉल कैप को 40 हजार रुपये से बढ़ाकर 75 रुपये कर दिया गया है. इन कार्डों के लिए पीओएस सीमा 1 लाख रुपये की वर्तमान सीमा से बढ़कर 2 लाख रुपये हर दिन कर दिया गया है. NFC के लिए, बैंक ने कोई राशि की बढ़ोतरी नहीं की है. यह पहले की तरह ही 25 हजार रुपये है. 


केनरा बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, जारी किए गए डिफ़ॉल्ट कार्ड केवल एटीएम और पीओएस पर घरेलू उपयोग के लिए हैं. कार्ड जारी करने के समय अंतर्राष्ट्रीय,ऑनलाइन और ई-कॉमर्स उपयोग नहीं किया जा सकता. ग्राहकों को एटीएम, शाखा, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, आईवीआरएस के माध्यम से कार्ड चैनल-वार चालू या बंद करने और सीमा निर्धारित करने की सुविधा दी जाती है. 


PNB डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन 
पंजाब नेशनल बैंक ने डेबिट कार्ड लेनदेन की सीमा बढ़ाने के लिए सिफारिश की है. अगर ऐसा होता है तो बैंक MasterCard, Rupay, और VISA Gold  डेबिट कार्ड की लिमिट बढ़ा देगा. 


HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड लिमिट 
HDFC बैंक ने डर्थ पार्टी के व्यापारियों के माध्यम से किए गए किराए के भुगतान के लिए शुल्क संरचना में संशोधन किया है. एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के अनुसार, डर्थ पार्टी के व्यापारियों के माध्यम से किए गए किराए के भुगतान के लिए, कुल लेनदेन राशि का 1 फीसदी शुल्क कैलेंडर माह के दूसरे किराये के लेनदेन से शुरू होगा.


यह भी पढ़ें 
UPI: गूगल पे, पेटीएम, फोनपे पर यूपीआई यूज करते हैं तो जानें राहत की खबर, NPCI ने लिया बड़ा फैसला