रिजर्व बैंक की हाल ही में हुई मौद्रिक नीति की बैठक के दौरान रेपो रेट को नहीं बदलने का फैसला किया गया था. वहीं अब देश के एक बैंक ने ग्राहकों को झटका दिया है. बैंक ने मार्जिनल कॉस्‍ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (MCLR) में पांच बेसिस प्‍वाइंट की बढ़ोतरी की है. बैंक ने स्‍टॉक फाइलिंग में कहा कि बढ़ी हुई दरें 12 अगस्‍त 2023 से प्रभावी मानी जाएंगी. यह बढ़ोतरी केनरा बैंक ने की है. 


केनरा बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अब ओवरनाइट टेन्‍योर के लिए MCLR रेट 7.95 फीसदी हो चुका है, जो पहले 7.9 फीसदी था. एक महीने का एमसीएलआर 8 फीसदी से बढ़कर 8.05 फीसदी हो चुका है. हालांकि  तीन महीने का MCLR रेट 8.15 है. इसी तरह, छह महीने के लिए एमसीएलआर रेट 8.4 फीसदी से बढ़ाकर 8.5 फीसदी कर दिया है. वहीं एक साल के लिए एमसीएलआर बढ़कर 8.7 फीसदी है, जो पहले 8.65 फीसदी थी. 


रेपो रेट लिंक्‍ड लेंडिंग रेट्स में इजाफा


केनरा बैंक ने एमसीएलआर के साथ ही रेपो रेट लिंक्‍ड लेंडिंग रेट (RLLR) में भी इजाफा किया है. आरएलएलआर अब 9.25 फीसदी पर है, जो 12 अगस्‍त से प्रभावी है. बैंक की वेबसाइट पर भी यह जानकारी दी गई है कि रिटेल लोन स्‍कीम के तहत रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट 9.25 फीसदी है. यह ध्‍यान देने वाली बात है कि आरएलएलआर केवल उन अकाउंट पर लागू होंगे, जो 12 अगस्‍त को या इसके बाद खोले गए हैं. इसके अलावा, यह उनपर लागू होगा, जो 12 अगस्‍त तक तीन साल पूरे कर लिए हैं. 


इन बैंकों ने बढ़ाया ब्‍याज 


केनरा बैंक के अलावा, बैंक ऑफ बड़ौदा ने एमसीएलआर में 5 बेसिस प्‍वाइंट का इजाफा किया था. इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक ने 15 बेसिस प्‍वाइंट तक ब्‍याज दर में इजाफा किया था. वहीं आईसीआईसीआई बैंक ने भी ग्राहकों को झटका देते हुए 1 अगस्‍त को 5 बेसिस प्‍वाइंट की बढ़ोतरी की थी. 


इस बैंक ने घटाया होम लोन 


बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र ने बढ़ते हुए होम लोन ब्‍याज दर के बीच कटौती की है. इसने होम लोन की ब्याज दर को 10 आधार अंक घटाकर 8.6 प्रतिशत से 8.5 प्रतिशत कर दिया है. वहीं कार लोन के लिए ब्‍याज दर 8.9 फीसदी से घटाकर 8.7 फीसदी कर दिया है. यह कम की गई दरें 14 अगस्‍त से प्रभावी मानी जाएंगी. 


ये भी पढ़ें 


Home Loan Cheaper: सरकारी बैंक ने दी बड़ी खुशखबरी, सस्‍ता किया होम लोन; प्रोसेसिंग फीस भी किया कम