Canara Bank Loan Costly: रिजर्व बैंक (Reserve Bank) के रेपो रेट (RBI Repo Rate) में तीसरी बार बढ़ोतरी के ऐलान का सीधा असर ग्राहकों पर पड़ा है. इस फैसले के बाद से बैंकों ने अपने लोन के ब्याज दरों में बढ़ोतरी करना शुरू कर दिया है. पहले आईसीआईसीआई बैंक और पंजाब नेशनल बैंक ने अपने कर्ज को महंगा किया. अब इस कड़ी में देश के बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक केनरा बैंक (Canara Bank Hike Loan Rates) का नाम भी जुड़ गया है. बैंक के कस्टमर्स को अपने लोन के लिए अधिक ब्याज दर का भुगतान करना पड़ेगा.


बैंक ने अपने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (Repo Linked Lending Rate) में 50 बेसिस पॉइंट (bps) की बढ़ोतरी की है. नई दरें अब 8.30% हो चुकी हैं. यह दरें 7 अगस्त 2022 से लागू हो चुकी है. केनरा बैंक के रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी के फैसले के बाद से अब ग्राहकों पर होम लोन (Home Loan), ऑटो लोन (Auto Loan), बिजनेस लोन (Business Loan) आदि सभी तरह के लोन पर ज्यादा ईएमआई (EMI) चुकाना होगा.


RBI ने तीसरी बार बढ़ाई रेपो रेट
आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India)  ने देश में बढ़ती महंगाई (Inflation Rate) को कंट्रोल करने के लिए चार महीने में कुल तीन बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की है. आरबीआई (RBI) ने समीक्षा बैठक में रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. रेपो रेट तीन साल के सबसे उचले स्तर पर है. फिलहाल रेपो रेट 5.40% है. देश में बढ़ती महंगाई को कंट्रोल करने के लिए आरबीआई ने यह बड़ा फैसला लिया है. इसका सीधा असर ग्राहकों पर पड़ेगा. ईएमआई में बढ़ोतरी के साथ-साथ डिपॉजिट स्कीम जैसे एफडी और सेविंग स्कीम पर ग्राहकों को ज्यादा ब्याज दर मिलेगा.


इन बैंकों ने भी बढ़ाया लोन पर ब्याज दर
इससे पहले आईसीआईसीआई बैंक और पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने भी अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला किया है. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने एक्सटर्नल बेंचमार्क लैंडिंग रेट (EBLR) में बढ़ोतरी की है. इस फैसले के बाद ICICI बैंक के I-EBLR रेट 9.10% हो गया है. वहीं  आरबीआई से संबंधित कर्ज आरएलएलआर (Repo Linked Lending Rate) में बढ़ोतरी का फैसला किया है. यह 7.40% से बढ़कर 7.90% हो गया है. यह नई दरें 8 अगस्त 2022 से लाग हो जाएगी.


ये भी पढ़ें-


Saving Account: इस बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी! अब सेविंग अकाउंट पर मिलेगा ज्यादा ब्याज दर


Personal Loan Tips: पैसों की है जरूरत तो इस तरह पैन कार्ड के जरिए आसानी से पाएं पर्सनल लोन, जानें अप्लाई करने का आसान प्रोसेस