Canara Bank FD Rates Increased: सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara Bank) ने मंगलवार को अलग-अलग मैच्योरिटी वाले फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज दरें 0.25 फीसदी तक बढ़ा दी हैं. इसका असर बैंक में एफडी (FD) कराने वाले ग्राहकों पर देखा जाएगा. केनरा बैंक ने एक बयान में कहा कि संशोधित दरें एक मार्च, 2022 से लागू हो गई हैं.
जानें अलग-अलग एफडी पर मिलने वाला ब्याज
केनरा बैंक ने एक बयान में कहा है कि एक साल की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर को बढ़ाकर 5.1 फीसदी कर दिया गया है जबकि एक-दो साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर इसे 5 फीसदी से बढ़ाकर 5.15 फीसदी कर दिया गया है. बयान में कहा गया है कि 2-3 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 5.20 फीसदी और 3-5 साल के लिए जमा पर ब्याज दर 5.45 फीसदी कर दी गई है जो पहले 5.25 फीसदी थी.
सीनियर सिटीजंस को मिलेगा ज्यादा ब्याज
केनरा बैंक ने जानकारी दी है कि 5-10 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर अधिकतम 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी कर ब्याज दर को 5.5 फीसदी कर दिया गया है. वरिष्ठ नागरिकों यानी सीनियर सिटीजंस को सभी अवधि की मियादी जमाओं पर 0.50 फीसदी यानी आधा फीसदी अधिक ब्याज मिलेगा.
SBI, HDFC, BoB ने भी बढ़ाई हैं एफडी पर ब्याज दरें
कुछ दिन पहले ही देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई ने भी अपने एफडी पर बढ़ी हुई ब्याज दरों का एलान किया था. 20 फरवरी को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने रेकरिंग डिपॉजिट की ब्याज दरों में भी बदलाव किया था.
ये भी पढ़ें