Loan Costly: Canara Bank के कस्टमर्स को झटका! बैंक ने MCLR और RLLR में की बढ़ोतरी, महंगी होगी EMI
Canara Bank MCLR: बैंक ने अपने MCLR में इजाफा किया है. अब एक साल के लोन का MCLR 7.90 फीसदी से बढ़कर 8.10 फीसदी तक पहुंच गया है. 6 महीने के लोन का MCLR 7.80 फीसदी से बढ़कर 8.00 फीसदी तक पहुंच गया है.
Canara Bank Hikes MCLR RLLR: देश के बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक केनरा बैंक (Canara Bank) ने अपनी लोन की ब्याज दरों में इजाफा करने का फैसला किया है. इसके बाद से ही उसके ग्राहकों को झटका लगा है. बैंक ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिग रेट्स (Marginal Cost of Lending Rates) में 15 से 20 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. इसके अलावा रेपो रेट लिंक्ड लेंडिंग रेट्स (Repo Rate Lending Rates) में भी बढ़ोतरी की गई है. यह नई दरें 7 नवंबर 2022 यानी सोमवार से लागू हो चुकी हैं.
ऐसे में बैंक के ग्राहकों को अपने कार लोन (Car Loan), होम लोन (Home Loan), एजुकेशन लोन (Education Loan) की ज्यादा ब्याज दर चुकानी पड़ेगी. ऐसे आपके ऊपर ईएमआई (EMI) का बोझ बढ़ेगा. रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) देश में महंगाई को कंट्रोल करने के लिए अपनी रेपो रेट में लगातार इजाफा कर रहा है. ऐसे में इसका सीधा असर बैंक की लोन की ब्याज दरों और डिपॉजिट रेट्स पर पड़ रहा है. दोनों में लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है.
केनरा बैंक का MCLR और RLLR के बारे में जानें-
बैंक ने अपने MCLR में इजाफा किया है. अब एक साल के लोन का MCLR 7.90 फीसदी से बढ़कर 8.10 फीसदी तक पहुंच गया है. वहीं 6 महीने के लोन का MCLR 7.80 फीसदी से बढ़कर 8.00 फीसदी तक पहुंच गया है. वहीं ओवरनाइट MCLR 7.05 से बढ़कर 7.25 फीसदी तक पहुंच गया है. वहीं बैंक का तीन महीने के लोन का MCLR 7.40 फीसदी से बढ़कर 7.55 फीसदी तक पहुंच गया है. वहीं 1 साल रेपो रेट लिंक्ड रेट अब 8.80 फीसदी तक पहुंच गया है.
कस्टमर्स पर बढ़ेगा बढ़ी ईएमआई का बोझ
मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (MCLR) और रेपो रेट लिंक्ड लेंडिंग रेट्स (RLLR) में बढ़ोतरी के बाद से ही बैंक के ग्राहकों को अपनी ज्यादा ईएमआई का भुगतान करना होगा. आपको बता दें कि बैंक अपने कार लोन, होम लोन, एजुकेशन लोन की ब्याज दरों और ईएमआई को MCLR और RLLR के हिसाब से तय करते हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि बैंक ने यह ऐलान किया है कि अपनी महिला ग्राहकों को वह होम लोन की ब्याज दरों में 5 बेसिस प्वाइंट्स की छूट देगा. यह छूट 31 दिसंबर 2022 तक लागू रहेगी.
बैंक ने 2 करोड़ से कम की एफडी पर भी बढ़ाया ब्याज दर
केनरा बैंक (Canara Bank FD Rates) नें हाल ही में 31 अक्टूबर 2022 को अपनी 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. केनरा बैंक (Canara Bank FD Rates) ने 7 दिन से लेकर 10 साल की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. सामान्य नागरिकों को 7 दिन से 10 साल की एफडी 3.25 फीसदी से 6.50 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को बैंक 3.25 फीसदी से लेकर 7.50 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
बैंक 7 से 45 दिन की एफडी पर 3.25 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं 46 से 90 दिन की एफडी पर 4.50 फीसदी, 91 से 179 दिन की एफडी पर 5.50 फीसदी, 180 से 269 दिन की एफडी पर 5.50 फीसदी, 270 से 1 साल तक की एफडी पर 5.50 फीसदी और 1 साल की एफडी पर बैंक 6.25 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं 1 से 2 साल तक की एफडी पर 6.25 फीसदी, 666 दिन की एफडी पर 7.00 फीसदी, 2 से 3 साल की एफडी पर 6.25 फीसदी, 3 से 5 साल तक की एफडी पर 6.50 फीसदी और 5 से 10 साल तक की एफडी पर 6.50 फीसदा ब्याज दर केनरा बैंक अपने कस्टमर्स को ऑफर कर रहा है.
ये भी पढ़ें-