Fixed Deposit Rates: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने 30 सितंबर 2022 को लगातार चौथी बार अपने रेपो रेट (RBI Repo Rate) में इजाफा किया है. देश में बढ़ती महंगाई को कंट्रोल (Inflation Rate) करने के लिए केंद्रीय बैंक लगातार बड़े कदम उठा रहा है.


रेपो रेट में बढ़ोतरी के फैसले के बाद से ही लगातार कई बैंकों ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स और लोन की ब्याज दरों में इजाफा करने का फैसला किया है. अब देश के दो बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक केनरा बैंक (Canara Bank) और इंडियन ओवरसीज ने अपने एफडी रेट्स में इजाफा करने का फैसला किया है.


इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) ने अपने 2 करोड़ रुपये से कम की डिपॉजिट पर 35 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा किया है. बैंक की नई दरें 10 अक्टूबर 2022 से लागू हो चुकी हैं. वहीं केनरा बैंक की नई दरें 7 अक्टूबर 2022 से लागू हो चुकी हैं. अगर आप भी दोनों बैंक में एफडी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको दोनों बैंकों द्वारा ऑफर किए जाने वाले ब्याज दरों के बारे में जानकारी दे रहे हैं-


इंडियन ओवरसीज बैंक की 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर मिलने वाला ब्याज-
इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank FD Rates) अपने सामान्य कस्टमर्स को 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर 3.60% से लेकर से लेकर 5.85% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. यह दरें 7 दिन से लेकर 10 साल की एफडी पर ऑफर की जा रही हैं. वहीं बैंक अधिकतम ब्याज दर 6.00%  1000 दिन की एफडी पर ऑफर कर रहा हैं. आइए जानते हैं अलग-अलग एफडी पर मिलने वाली ब्याज दर के बारे में.



  • 7-45 दिन-3.60%

  • 46-90 दिन-3.75%

  • 91-179 दिन-4.10%

  • 180-1 साल से कम की एफडी-4.65%

  • 1 साल से 2 साल तक (444 दिन छोड़कर)-5.70%

  • 444 दिन-5.85%

  • 2 से 3 साल (1000 दिन छोड़कर)-5.70%

  • 1000 दिन-6.00%

  • 3 से अधिक की एफडी पर-5.85%


केनरा बैंक  की 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर मिलने वाला ब्याज-
वहीं देश के बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक केनरा बैंक (Canara Bank FD Rates) अपने सामान्य कस्टमर्स को 7 दिन से लेकर 10 साल की एफडी पर 3.25% से लेकर 7.00% तक ब्याज दर ऑफर कर रही हैं. वहीं सीनियर सिटीजन की बात करें तो बैंक 2 करोड़ से कम के डिपॉजिट पर दर 3.25% से लेकर 7.50% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा हैं. यह नई दरें 7 अक्टूबर 2022 से लागू हो चुकी हैं. आइए जानते हैं बैंक की नई दरों के बारे में-



  • 7-45 दिन-3.25%

  • 46-90 दिन-4.25%

  • 91-179 दिन-4.50%

  • 180-269 दिन-5.90%

  • 270-1 साल तक-6.00%

  • 1 साल-6.60%

  • 1 से 2 साल-6.50%

  • 666 दिन-7.00%

  • 2 से 3 साल-6.50%

  • 3 से 5 साल-6.50%

  • 5 से 10 साल-7.00%


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price: कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद क्या है पेट्रोल-डीजल का नया रेट? यहां चेक करें लेटेस्ट दाम


UPI से भी जुड़ेगा ई-रुपया, रिटेल-होलसेल के लिए आ सकती है अलग-अलग Digital Currency