Canara Bank FD: बैंक ऑफ इंडिया के बाद केनरा बैंक ने शुरू की स्पेशल FD स्कीम, 333 दिन में मिलेगा इतना रिटर्न
Canara Bank Special FD Scheme: इस स्पेशल एफडी स्कीम को 333 दिनों के लिए शुरू किया गया है. 2 करोड़ से कम की राशि जमा करने पर आपको 333 दिनों में 5.10 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगा.
Canara Bank Special FD Scheme: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने पिछले कुछ दिनों में दो बार रेपो रेट (Repo Rate) बढ़ाया है. रिजर्व बैंक के इस कदम को बढ़ती महंगाई को कंट्रोल करने के कदम के रूप में देखा जा रहा है. इसके बाद से ही सभी बैंकों ने अपने कर्ज की ब्याज दरों (Loan Rate of Interest) में बढ़ोतरी कर दी है.
साथ ही ग्राहकों को सेविंग खाते (Saving Account) और फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Fixed Deposit Scheme) पर अब ज्यादा ब्याज दर दे रहा है. इसके बाद से ही कई बैंकों ने अपने एफडी स्कीमों (FD Scheme) के लॉन्च किया है. देश के बड़े सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक केनरा बैंक (Canara Bank) ने अपने ग्राहकों के स्पेशल लाभ देने के लिए एक विशेष स्कीम की शुरुआत की है.
कितने समय की होगी एफडी
इस स्पेशल एफडी स्कीम (FD Scheme) को 333 दिनों के लिए शुरू किया गया है. इस स्कीम में 2 करोड़ से कम की राशि जमा करने पर आपको 333 दिनों में 5.10 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दर मिलता है. वहीं सीनियर सिटीजन को स्पेशल लाभ देते हुए इसमें 5.60 प्रतिशत का ब्याज दर मिल रहा है. इसमें सीनियर सिटीजन को 0.50 प्रतिशत का एक्स्ट्रा लाभ मिल रहा है. इस स्कीम को 30 सितंबर 2022 तक के लिए लॉन्च किया गया है. ध्यान रखें कि बाकी अवधि की ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. यह ब्याज दर केवल 333 दिन की एफडी के लिए ही है. ध्यान सीनियर सिटीजन को 0.50 प्रतिशत ज्यादा ब्याज दर मिलेगा.
केनरा बैंक (Canara Bank) की एफडी पर आम लोगों को मिलने वाली ब्याज दर-
- 7 से 45 दिन-2.90%
- 46 दिन से 90 दिन-4.00%
- 91 दिन से 179 दिन-4.05%
- 180 दिन से 269 दिन-4.50%
- 270 दिन से 1 साल से कम-4.55%
- 333 दिन की एफडी-5.10%
- 1 साल-5.30%
- 1 से 2 साल तक-5.40%
- 2 से 3 साल-5.45%
- 3 से 5 साल तक-5.70%
- 5 से 10 साल तक-5.75%
ये भी पढ़ें-
Gold Price: आज सोना खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर! दामों के दर्ज की गई गिरावट, जानें लेटेस्ट रेट्स